कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह को आड़ हाथों लेते हुए सवाल किया कि क्या मोदी-शाह इस कानून के खिलाफ खड़े अपने मुख्यमंत्री को बर्खास्त करेंगे।
श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया ‘‘लीजिए, मोदी -शाह जी का मुख्यमंत्री भी कथित तौर पर देशद्रोही बनकर संसद तथा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहा है ! बर्खास्त क्यों नहीं कर दिया, जनाब? विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबां में तो झंकिए! हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और।’’
इसके साथ ही उन्होंने श्री सोनोवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट भी दिया है जिसमे श्री सोनोवाल ने कहा था,‘‘असम का बेटा होने के नाते मैं विदेशियों को कभी अपने राज्य का हिस्सा नहीं बनने दूंगा। यह सर्वानंद सोनोवाल कभी ऐसा नहीं होने देगा।’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के चित्र के साथ छपी एक पोस्ट भी टि््वटर हैंडल पर डाली है जिसमे कहा गया है,‘‘प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर किया हमला।’’