क्या 6 मई को आएगा CBSE Result? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट पर बोर्ड ने दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या 6 मई को आएगा CBSE Result? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट पर बोर्ड ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर CBSE रिजल्ट की अफवाहें वायरल

सीबीएसई बोर्ड ने 6 मई को रिजल्ट घोषित करने की खबर को फर्जी बताया है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि 10वीं का रिजल्ट 6 मई को आएगा, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि आधिकारिक जानकारी cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर ही मिलेगी। छात्रों और अभिभावकों को फर्जी खबरों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा मार्च और 12वीं की परीक्षा अप्रैल 2025 में समाप्त हुई थी। अब 10वीं, 12वीं के 40 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई रिजल्ट 2025 से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से कई पोस्ट इतनी सच्ची लगती हैं कि खुद सीबीएसई बोर्ड भी इनसे धोखा खा जाता है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 06 मई 2025 (मंगलवार) को घोषित किया जाएगा।

अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी सच्चाई बताई है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।

क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ी कई अफवाहें वायरल हो रही हैं। ताजा मामले में जो पोस्ट वायरल हुई है, उसमें CBSE का लेटरहेड दिख रहा है। इस पर लिखा है कि CBSE 10वीं का रिजल्ट 6 मई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। हालांकि, CBSE बोर्ड ने इसे फर्जी बताया है। 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले CBSE इसकी जानकारी वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और अपने एक्स अकाउंट पर देगा।

फर्जी खबरों से सतर्क रहे

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट हो या रिजल्ट, इन दोनों को लेकर कई फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं। इसीलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सीबीएसई की फर्जी खबरों से सतर्क रहने की सलाह दी है। फर्जी नोटिस में यह भी दावा किया गया है कि सीबीएसई में सफल होने के लिए इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड परीक्षा दोनों में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। इसके साथ ही रिजल्ट देखने के लिए नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारियां देनी होंगी।

CBSE Result 2025 की घोषणा जल्द, यहां देखें रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।