कुणाल कामरा ने एक वीडियो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई। उद्धव ठाकरे ने कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कुणाल ने कुछ गलत कहा है।
महाराष्ट्र की सियासत में कुणाल कामरा की कॉमेडी वीडियो ने हलचल मचा दी है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में जो बयान दिया उसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिंदे गुट की शिवसेना उनका जमकर विरोध कर रही है। वहीं अब खुद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुणाल कामरा के बचाव में उतर आए हैं।
जो गद्दार है, वो है – उद्धव ठाकरे
कुणाल कामरा का बचाव करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। जो गद्दार है, वो गद्दार है। आपको बता दें कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर पैरोडी गाना बनाया था। इसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे तंज किए। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है।
कुणाल ने क्या कहा ?
कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली, फिर एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की। वो ठाणे से आता है, जो मुंबई का बहुत बड़ा जिला है। इसके बाद कुणाल गाते हैं “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र…” । इसके बाद कामरा ने कहा, “ये उनकी राजनीति है। वो पारिवारिक कलह को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने किसी के पिता को चुरा लिया। इसका क्या जवाब होगा? कल मैं तेंदुलकर के बेटे से मिलूं, भाई, चलो डिनर करते हैं। मैं तेंदुलकर की तारीफ करता हूं और उनसे कहता हूं, ‘भाई, आज से वो मेरे पिता हैं।’ इसके बाद से शिवसेना ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां देना शुरू कर दिया।
CM Fadnavis की Kunal Kamra को चेतावनी, कहा शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे