कौन हैं रजित गुप्ता? जिन्होंने JEE Advanced 2025 में किया Top - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन हैं रजित गुप्ता? जिन्होंने JEE Advanced 2025 में किया Top

रजित गुप्ता ने JEE Advanced 2025 में रचा इतिहास

रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप करके देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोटा के निवासी रजित ने जेईई मेन्स में 100 परसेंटाइल हासिल किया था और उनकी आल इंडिया रैंक 16 थी। इस सफलता के पीछे उनका समर्पण और कोचिंग संस्थान का मार्गदर्शन है। अब वे आईआईटी में बीटेक की पढ़ाई करेंगे।

IIT कानपुर ने लाखों बच्चों का इंतजार आज सोमवार को खत्म कर दिया है। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जेईई एडवांस्ड 2025 में देशभर में टॉप करने वाले रजित गुप्ता कौन हैं?

मेंस में कैसा था रजित का प्रदर्शन?

बता दें कि जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में रजित गुप्ता ने 100 परसेंटाइल नंबर हासिल किए थे। उनकी आल इंडिया रैंक 16थीं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उन्होंने देश भर में टॉप किया हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रजित ने कितनी मेहनत की होगी। रजित अब देश के टॉप आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई करेंगे। एडवांस्ड के लिए परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में हुई थी। एडवांस्ड में सफल हुए छात्र कल यानी 3 जून से जोसा काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए बैठ सकते हैं।

कहां के रहने वाले हैं रजित?

राजित गुप्ता कोटा के महावीर नगर में रहने वाले एक होनहार छात्र है। उनके पिता दीपक गुप्ता BSNL में इंजीनियर हैं। रजित की मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. बात करें रजित की एजुकेशन की तो उन्हें 10वीं में 96.8 फीसदी नंबर मिले थे. इसके बाद उन्होंने आगे की तैयारी के लिए कोटा के एक प्राइवेट कोचिंग से जेईई की तैयारी की और उन्होंने दिखा दिया कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है।

टॉप करने के बाद रजित का रिएक्शन

जेईई एडवांस परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाले रजित कहते हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कभी कोई सख्त रूटीन नहीं बनाया। जब भी मन करता, वे पढ़ाई करते। लेकिन जितनी देर पढ़ाई की, पूरी एकाग्रता से पढ़ाई की। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी विषय में उन्हें कोई संदेह होता तो वे उसे दूर किए बिना आगे नहीं बढ़ते। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कोटा की कोचिंग, अच्छे मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच को दिया है।

JEE Advanced  2025 टाॅपर्स

JEE Advanced 2025 टाॅपर्स लिस्ट

रजित गुप्ता

शशम जिंदल

माजिद मुजाहिद हुसैन

पार्थ मंदार वार्टक

उज्ज्वल केसरी

अक्षत कुमार चौरसिया

साहिल मुकेश देव

देवेश पंकज भिया

अर्नव सिंह

वडलामुड़ी लोकेश

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने के बाद RJD ने जारी किया पत्र, खोले कई राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।