कौन है वो दो महिला सेना अधिकारी, जिन्होंने पाक की खोली पोल पट्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन है वो दो महिला सेना अधिकारी, जिन्होंने पाक की खोली पोल पट्टी

सेना की दो महिला अधिकारियों ने पाकिस्तान की साजिश का किया पर्दाफाश

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस कार्रवाई में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अहम भूमिका निभाई। दोनों महिला अधिकारियों ने पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब किया और भारतीय सेना के साहस को दुनिया के सामने पेश किया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 नागरिकों की जान चली गई थी। उस हमले के बाद से ही भारत के लोगों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा था और हर कोई बदले की भावना से घूम रहा था। अब भारत ने घटना के 15 दिन बाद अपना बदला पूरा कर लिया है, भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात (6 मई की देर रात) पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने रोना-धोना शुरू कर दिया और दुनिया को अपना झूठा दुख सुनाया। लेकिन भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के हर झूठ को बेनकाब कर दिया। बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत की ओर से की गई आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन मुख्य लोग आए जिन्होंने पूरी जानकारी दी। उनके साथ भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और दो महिला सैन्य अधिकारी मौजूद थीं।

पहली कर्नल सोफिया कुरैशी और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह, दोनों महिला अधिकारियों ने भारतीय सेना के पराक्रम को दुनिया के सामने पेश किया और जानकारी दी कि कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को खत्म कर रही है। सोशल मीडिया पर लगातार इन दिनों महिला अधिकारियों की चर्चा भी हो रही है। हर भारतीय इनकी तारीफ कर रहा है। ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता है कि यह दोनों महिला अधिकारी कौन हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी की पोल पट्टी खोल दी है।

singh

कौन हैं व्योमिका सिंह?

18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मौजूदा समय की सबसे बेहतरीन विंग कमांडरों में से एक माना जाता है। उन्हें लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाने का बेहतरीन अनुभव है और वे चीता और चेतक जैसे लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाने में भी माहिर हैं। व्योमिका सिंह को वायुसेना में शामिल होने के 13 साल बाद विंग कमांडर का पद मिला और वे 18 दिसंबर 2017 को विंग कमांडर बनीं। वर्ष 2021 में वह वायुसेना की उस महिला विंग का भी हिस्सा रहीं जिसने माउंट मणिरंग पर चढ़ाई कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है।

sa

कौन हैं सोफिया कुरैशी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदी में पूरी जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की पोल खोली और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों की हर जानकारी दुनिया के सामने रखी. सोफिया कुरैशी सिग्नल कोर की अधिकारी हैं. 35 वर्षीय सोफिया कुरैशी वर्तमान में पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने कई देशों में सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की पूरी टुकड़ी का नेतृत्व किया है. साल 2016 में उन्होंने एक्सरसाइज फ़ोर्स 18 मिलियन ड्रिल का भाग बन चुकी हैं। इतना ही नहीं वह इसे लिड भी कर चुकी हैं।

जानें क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को पहलगाम में धर्म पूछकर किए गए हमले में हमारे देश के 25 से ज़्यादा बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद भारत के हर नागरिक में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। हालांकि, भारत की मोदी सरकार और भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के चलते मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। जिसमें पाकिस्तान के कई ठिकानों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस अभियान के तहत भारत ने POK पर भी हमला किया। हवाई हमले किए गए और उन्हें तबाह कर दिया गया।

खून के आंसू रोने लगा आतंकी मसूद अजहर Airstrike में परिवार की मौत पर बोला- काश मैं भी मर जाता..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।