CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें पूरी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें पूरी जानकारी

जल्द आएगा CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें अपडेट

देशभर के लाखों छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और cbse.nic.in पर देखे जा सकेंगे। CBSE इस बार 2 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे का ऐलान करने वाला है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के परिणाम कब घोषित करेगा? देशभर में लाखों छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई दोनों बोर्ड के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा। नतीजे घोषित होने के बाद इन्हें cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और cbse.nic.in में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

इस बार थोड़ा जल्दी आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSE इस बार 2 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे का ऐलान करने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इस बार सीबीएसई पिछले कुछ सालों की तुलना में थोड़ा पहले नतीजे जारी करेगा।पिछले साल सीबीएसई के नतीजे 13 मई को जारी किए गए थे।

जानें कैसे चेक करें रिजल्ट चेक

इस बार सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की थी जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वेबसाइट के अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस सेवा और डिजिलॉकर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आइए जानते हैं किस प्लेटफॉर्म से आप 10वीं या 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

1. cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं।

2. वेबसाइट के होमपेज पर ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के लिंक दिए जाएंगे।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी।

4. यह जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रिजल्ट प्राप्त कर लें।

5. रिजल्ट में सभी विषयों के अंक दिखेंगे और मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा भी होगी।

6. प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें ताकि अगली कक्षा में एडमिशन लेने में आपको कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।