अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने पीएम मोदी से इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की है ताकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जा सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर शुरू कर दिया है। इससे दुनियाभर में हलचल मच गई। ट्रंप के टैरिफ ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। सभी देश ट्रंप की इस नीति का विरोध कर रहे हैं। खुद अमेरिका के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी चिंता जाहिर की है। डीके शिवकुमार पीएम मोदी से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।
क्या बोले डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुक रखना चाहिए और टिप्पणी करना चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए। हमें भारत उद्योग को सुरक्षित करना होगा। उन्होंने पीएम मोदी से इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी अपील की। शिवकुमार ने कहा, इस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। इससे आम लोगों पर असर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें बहुत सारा पैसा खोना पड़ रहा है।
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: शेयर बाजार पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और टिप्पणी करनी चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को संरक्षित किया जाना चाहिए। हमें भारतीय उद्योग को सुरक्षित रखना है। उन्हें इस पर चर्चा के… pic.twitter.com/QGIK6CB0sG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
राहुल गांधी ने पीएम पर बोला हमला
वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शेयर बाजार में गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की और पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण आज हकीकत मुंह बाए खड़ी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। भारत को वास्तविकता को स्वीकार करना होगा और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हमारे पास एक लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीय नागरिकों के लिए काम करे।
अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी पाँच प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई। इसको लेकर भारत समेत कई देशों में हलचल मची हुई है।
US Tariffs: अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, 9 अप्रैल से होगा लागू