WhatsApp का नया फीचर 'पिन टू टॉप' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WhatsApp का नया फीचर ‘पिन टू टॉप’

NULL

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर शामिल किया। इस नए फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स अपनी चैट को ‘पिन टू टॉप’ कर सकते हैं । फिलहाल यह फीचर अभी  एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही मौजूद है । इस नए फीचर का अपडेट जारी कर दिया गया है । साथ ही यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है |

pinned chatsइस फीचर के तहत यूजर्स अपने पसंदीदा चैट को ‘पिन टू टॉप’ कर सकते है और ये चैट बॉक्स में सबसे ऊपर नजर आएगा । यह व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन 2.17.190 में उपलब्ध कराया गया है और यह नया फीचर दिया गया है। इसके जरिए  व्हाट्सएप यूजर्स ना सिर्फ पर्सनल चैट बल्कि ग्रुप चैट को भी ‘पिन टू टॉप’ कर सकते है । इससे पहले जब भी किसी चैट को टच करके होल्ड किया जाता था तो फेवरेट, डिलीट आरकाइव, म्यूट करने का विकल्प मिलता था, परन्तु अब यूजर्स को इसके साथ ही पिन टू टॉप आइकन भी नजर आने लगा है।

एक बार पिन टू टॉप करने पर चैट बॉक्स में पिन टू टॉप की गई चैट सबसे ऊपर नजर आएगी । आपकी सबसे रिसेन्ट चैट (लेटेस्ट चैट) भी पिन टू टॉप की गई चैट से नीचे होगी। आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक पेज में भी पिन टू टॉप करने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि पर्सनल फेसबुक अकाउंट में पिन टू टॉप पोस्ट का ऑप्शन अब तक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।