Whatsapp को-फाउंडर ने जकरबर्ग को दिखाई आंख, कहा -Facebook को करो Delete - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Whatsapp को-फाउंडर ने जकरबर्ग को दिखाई आंख, कहा -Facebook को करो Delete

NULL

फेसबुक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पहले डाटा लीक मामले के चलते फेसबुक को करीब 395 अरब रुपए का नुकसान हुआ। वही , फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने फेसबुक के डाटा चोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। व्हाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर के सबको चौका दिया है। दरअसल, ब्रायन ने अपने ट्वीट में #deletefacebook के साथ लिखा, ‘It is time. #deletefacebook’। हालांकि फेसबुक ने ब्रायन के ट्वीट पर कोई बयान अभी जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा एक ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए निकाला था। डोनाल्ड ट्रंप का अभियान संभाल रही ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के पांच करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग किया था। यूरोपीय संघ ने सूचनाओं की चोरी के मामले में फेसबुक के खिलाफ जांच तेज करने की मांग की है।

ब्रिटेन ने भी इस मामले में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग से सफाई मांगी है। संघ की न्याय आयुक्त वेरा जोउरोवा ने अमेरिका के इस सप्ताह के दौरे में फेसबुक से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने सूचनाओं की चोरी के इस मामले को भयावह करार दिया था। इस बीच मंगंलवार को क्रैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव एलेक्जेंडर निक्स को 5 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी के मामले में सस्पेंड कर दिया।

5 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक मामले में फेसबुक को तगड़ा झटका भी लगा है। इस खबर के चलते सोमवार को फेसबुक के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिससे उसकी मार्केट कैप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए (32 अरब डॉलर) की कमी आ गई।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।