भारत को पीड़ा हो तो राहुल को किस बात की खुशी होती है : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत को पीड़ा हो तो राहुल को किस बात की खुशी होती है : भाजपा

मसूद अजहर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए उनसे सवाल किया कि भारत को

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए गुरुवार को उनसे सवाल किया कि भारत को पीड़ा पहुंचाने वाली बातों से राहुल गांधी को इतनी खुशी क्यों होती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वैश्विक आतंकवादी और क्रूर हत्यारे मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के प्रयास को चीन ने चौथी बार तकनीकी आपत्ति उठा कर बाधित किया है। इस प्रस्ताव को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेश किया था और चीन को छोड़कर सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य सहप्रायोजक बने। इस मामले में यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है।

Masood Azhar

प्रसाद ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देकर कहा है कि पूरा देश चीन के इस रवैये से बहुत निराश है लेकिन एक राजनीतिक दल के नाते वह कहेंगे कि चीन के रवैये से भारत एवं भारतीय लोगों को बहुत आघात लगा है। इस बारे में विदेश नीति या रणनीतिक स्तर पर जो भी करना होगा, संबंधित लोग करेंगे लेकिन क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ट्वीट हमने देखा है। जब भारत को पीड़ा होती है तो क्या राहुल को खुशी होती है।

भारत अभी तक आपके परिवार के द्वारा की गई गलतियों को ही भुगत रहा है : BJP

एक घोर आतंकवादी को लेकर चीन के रुख से वह इतना खुश क्यों हैं। राजनीति में अंतर होगा, विरोध होना भी चाहिए। क्या घोर आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई में चीन की पुरानी नीति के दोहराए जाने पर भी राहुल खुश हैं। आखिर उनको क्या हो गया है। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी को पता है कि आपका ट्वीट पाकिस्तान में हेडलाइन बन जाएगा। आजकल पाकिस्तानी मीडिया में ट्वीट और कमेंट देखकर क्या उन्हें खुशी होती है। प्रसाद ने राहुल से सवाल किया कि वर्ष 2009 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में भी जब चीन ने यही तकनीकी आपत्ति उठायी थी, तब उस समय भी राहुल ने कोई ट्वीट किया था क्या?

Rahul

दूसरा सवाल यह कि राहुल के चीन से अच्छे संबंध हैं। डोकलाम के मुद्दे के वक्त वह बिना भारत सरकार की अनुमति के चीन के दूतावास गए थे, उनकी बातचीत हुई थी। जब वह मान सरोवर यात्रा पर गए थे, तब चीन दूतावास के अधिकारी उन्हें विदाई देने को लालायित थे और चीन में कई मंत्रियों से भी उनकी बातचीत हुई थी। तो कम से कम इस आतंकवादी मसूद अजहर के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष चीन के साथ अपनी दोस्ती का लाभ भारत को दिला देते तो उन्हें खुशी होती।

उन्होंने कहा कि अगर राहुल अपने संबंधों का सदुपयोग कर आतंकवाद के खिलाफ कुछ करते तो हमें भी कोई आपत्ति नहीं होती पर कांग्रेस अध्यक्ष समझना चाहिए कि ट्विटर से देश की विदेश नीति नहीं चलती। प्रसाद ने कहा कि चीन की बात निकली है तो राहुल को पता होना चाहिए कि उनकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है। उन्होंने 2004 में अंग्रेजी अखबार में छपे एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि राहुल को जानना चाहिए कि चीन को सुरक्षा परिषद की सदस्यता पं जवाहरलाल नेहरू के कारण मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।