'मुझे गोली मार दोगे, फिर भी हर त्योहार मनाउंगी', सभी धर्मों के बारे में क्या बोलीं Mamata Banerjee - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुझे गोली मार दोगे, फिर भी हर त्योहार मनाउंगी’, सभी धर्मों के बारे में क्या बोलीं Mamata Banerjee

गोली मार दो, फिर भी हर धर्म का त्योहार मनाऊंगी: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कोलकाता में जैन समाज के कार्यक्रम में बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि वे हर धर्म के त्योहार मनाएंगी, चाहे उन्हें गोली भी मार दी जाए। उन्होंने कहा कि देश को बांटना नहीं चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते बुधवार को कोलकाता में आयोजित जैन समाज के विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंची थीं। कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को जिम्मेदार ठहराया और बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। वहां, उन्होंने अपने सभी धर्मों के त्योहारों में शामिल होने की भी वजह बताई। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, मेरा संदेश है कि देश को बांटना नहीं है। बांटने से देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा।

जैन धर्म के बारे में क्या बोलीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, मैं अपने सभी जैन धर्मावलंबियों क लिए शांति और प्रेम की प्रार्थना करती हूं। हम जियो और जीने दो की राह पर चलना चाहते हैं। यही भगवान महावीर का मंत्र था। उन्होंने आगे कहा, मैंने देखा कि आपने सबको बुलाया है। अगर आप  एकता नहीं चाहते तो आज हर धर्म के दोस्त यहां क्यों मौजूद होते। यह एक अनोखे जोड़ी है, यही भारत है। हर धर्म और राज्य की अपनी संस्कृति होती है, हम सभी  परंपराओं का सम्मान करते हैं।

‘मुझे गोली भी मार दो तो..’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धार्मिक आयोजन में क्यों जाती हूं? मैं कहती हूं, मैं जाऊंगी, भले ही आप मुझे गोली मार दें, फिर भी मैं जाऊंगी। आप मुझे रोक नहीं सकते, मैं हर धर्म, हर त्योहार में जाउंगी। मैं हमेशा एकता की बात करूंगी। हम बंगाल में सभी भाषाएं सीखते और सिखाते हैं। मैं दक्षिण भारतीय भाषाओं को छोड़कर सभी भाषाओं को समझती हूं। मेरा विश्वास करें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे विभाजन हो।

‘सभी की रक्षा करनी है’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए? मैंने देश का बंटवारा नहीं किया, मैं विभाजन के बाद पैदा हुई हूं। मुझे यहां सभी की रक्षा करनी है। किसी के उकसावे में न आएं, जब तक दीदी हैं, वह आप सभी का ख्याल रखेंगी। आइए हम सब एकजुट हों और विभाजन पैदा करने वालों के खिलाफ लड़ें। 

TMC का 9 अप्रैल को बड़ा प्रदर्शन, 25,753 नौकरियों की रद्दीकरण पर विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।