West Bengal Governor: पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात

West Bengal Governor

West Bengal Governor: कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर बंगाल सहित पूरे देश में मचे बवाल के बीच राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

गवर्नर आनंद बोस ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की इन मुलाकातों को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात और कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

पूरी स्थिति से अवगत कराया

यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या और उसके बाद पैदा हुए कानून व्यवस्था के हालात की पूरी स्थिति से अवगत कराया है।

बलात्कार और हत्या के मामले की पूरी रिपोर्ट देंगे

राज्यपाल बोस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात करने की संभावना है। बोस अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य के हालात और राज्य में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर बोस उन्हें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले की पूरी रिपोर्ट देंगे।

जूनियर डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी

राज्यपाल ने घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बोस उन्हें राज्य के डॉक्टरों की भावना से भी अवगत कराएंगे। दरअसल, पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही हैं। वहीं भाजपा के कई नेता केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर रहे हैं।

(Input From IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।