पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जियाउल शेख को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा से हुई है। इस हिंसा के कारण राष्ट्रपति शासन की मांग जोर पकड़ रही है।
पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद हिंसा की आग में जल रहा है। पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के विरोध में कई हिंसा की घटना सामने आ रही है। बंगाल में बढ़ती हिंसा के कारण राष्ट्रपति शासन की मांग जोर पकड़ रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद अब पुलिस ने मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा निवासी जियाउल शेख के रूप में की गई है।
मुर्शिदाबाद हिंसा में पुलिस ने 315 लोगों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल और विशेष जांच दल एसआईटी ने शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि यह व्यक्ति उन मुख्य आरोपियों में से एक है, जिन्होंने साजिश रचकर 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ करने और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था।
300 से अधिक लोगों गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अबतक मुर्शिदाबाद हिंसा में पुलिस ने लगभग 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 100 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की है। बता दें कि इस गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने दिलदार, कालू नादर और इंमाम उल हक पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।