West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने यह जानकारी दी।
Highlights
- West Bengal में नवनिर्वाचित चार विधायक लेंगे शपथ
- सीटें छोड़ने के कारण हुआ था उपचुनाव
- साधन पांडेय ने शपथ के लिए लिखा था पत्र
West Bengal में नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को लेंगे शपथ
सदन का 10-दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ और शोक प्रस्तावों के बाद स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विधानसभा कक्ष में संवाददाताओं से कहा, परंपरा के अनुसार और संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत मैं हाल के उपचुनावों में जीतने वाले नवनिर्वाचित चार सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा।
सदन शुरू होने से पहले विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह
बिमान बंद्योपाध्याय ने कहा कि मंगलवार को दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह होगा। रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बगदाह से बिस्वजीत दास और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण अपनी-अपनी सीट छोड़ने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। वर्ष 2022 में पश्चिम बंगाल( West Bengal) में मौजूदा विधायक साधन पांडेय की मृत्यु के बाद माणिकतला में उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
साधन पांडेय ने शपथ के लिए लिखा था पत्र
पश्चिम बंगाल(West Benga) विधानसभा में कल्याणी, अधिकारी, साधन पांडेय की विधवा सुप्ति पांडेय और मधुपर्णा ठाकुर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में क्रमश: रायगंज, रानाघाट दक्षिण, माणिकतला और बागदा सीट से निर्वाचित हुई थीं। पांडेय ने कहा, हमने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार विधानसभा में उनके द्वारा हमें शपथ दिलाई जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।