इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने के निर्णय का स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने के निर्णय का स्वागत

NULL

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपने संसदीय क्षेत्र जमुई में इंजिनियरिंग कॉलेज खोलने के बिहार सरकार के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया है।

श्री चिराग ने कहा कि जमुई में इंजिनियरिंग कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य काफी उज्जवल होगा तथा क्षेत्र के छात्रों का पलायन भी रूकेगा जो कि क्षेत्र में उच्च तकनीकी संस्थान न होने के कारण अभिभावकों को बच्चों के उज्जलव भविष्य को देखते हुए उन्हें दूसरे राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना पड़ता है तथा काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और काफी धन राशि भी खर्च होता है इंजिनयरिंग कॉलेज के खुल जाने से छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतू दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और अभिभावक भी विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों से बचेंगें और इससे जमुई विकास की ओर एक कदम और अग्रसर होगा।

उन्होंने बताया कि मैंनें इस संबंध में लगातार मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया था और उन्होंनें मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए यह निर्णय लिया और कल मंत्रिमंडल की बैठक में जमुई में इंजिनियरिंग कॉलेज खोलने हेतू विधिवत निर्णय लिया गया एवं जमुई अंचल के मौजा अमरथ, थाना नं.-237, खाता नं.-337, खेसरा नं.-1400/2528, रकबा-7.50 एकड़ गैरमजरूआ जमीन का हस्तानन्तरण भी विज्ञान एवं प्रौधौगिकी विभाग को इंजिनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए कर दिया गया है और जल्द ही कॉलेज के निर्माण के लिए कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।