Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने दिया अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने दिया अपडेट

Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ गरज और बिजली चमकेगी। वहीं, दूसरी तरफ करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। तेज हवाओं और भारी बारिश से भारत के कई राज्यों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, यूपी के आगरा, कानपुर और इटावा सहित कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। जहां उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट है, दूसरी तरफ महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश

मध्य असम और पड़ोसी क्षेत्र मौजूदा समय में साइक्लोनिक के पभाव में हैं। इससे अगले सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्विम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे कारण बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति होने का खतरा है।

कहां तक पहुंचा मानसून?

IMD ने साउथवेस्ट मानसून पर अपडेट देते हुए बताया कि शनिवार को साउथवेस्ट मानसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओड़िशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में दस्तक दे चुका है। यही कारण है कि अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश होने वाली है।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल दो दिनों के लिए राहत मिलने की संभावना है। IMD के अनुसार, 9 जून तक मौसम इसी प्रकार रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 10 जून को एनसीआर वालों को फिर से गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ यूपी की बात करे तो अगले पांच दिनों तक यूपी के तापमान में 6 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। इसके साथ ही कई जिलों में लू की संभावना है।

10 जून को इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने गोवा, कर्नाटक, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 जून तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी 9 और 10 जून को बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान की बात करें तो जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। इससे लोगों को लू से राहत मिलेगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।