Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना , IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना , IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत देश के कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच कुछ राज्यों के लिए खुशखबरी, आईएमडी ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग के अनुसार नागलैंड, त्रिपुरा और मणिपुर में दो से तीन मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन से छह मई के दौरान बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान में 4 से 6 मई के बीच बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 1 से 3 मई के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।

सिक्किम में एक मई 2024 को छिटपुट ओलावृष्टि दर्ज की गई। एक मई को अरुणाचल प्रदेश और असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई थी। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर वॉर्म नाइट की स्थिति बनी रही। वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में हल्की बरसात होने वाली है। वहीं तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पुडुटेरी में 5 से 8 मई को बारिश की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।