हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं : भारतीय वायुसेना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं : भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारतीय वायुसेना की एक टीम

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते शुक्रवार को कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता है। वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारतीय वायुसेना की एक टीम वाघा सीमा पर आज सुबह पहुंचेगी।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमृतसर में हैं और पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गये बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वह वाघा सीमा पहुंच रहे हैं।

Wing Commander Abhinandan Varthaman

पाकिस्तानी मीडिया भी हुई विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य की मुरीद, पाक में गिरने से लेकर गिरफ्तार होने तक की पूरी कहानी

उन्होंने कहा, शूरवीर का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।’’ इसके पहले एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने गुरुवार को कहा था कि जिनेवा संधि के तहत पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहा है। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़कू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि जवाबी कार्रवाई में इस विमान को मार गिराया गया और इसके सबूत भी पेश किये।

वायुसेना, थलसेना, नौसेना के कल शाम आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सुबह भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बम गिराने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायुसेना ने समय रहते हुए कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।