नल जल योजना से घरों में पहुंचेगा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नल जल योजना से घरों में पहुंचेगा पानी

NULL

शिवपुरी : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग मंत्री रूस्तम सिंह ने कहा किराज्य सरकार गरीब, किसान, मजदूर एवं महिलाओं की सरकार है। राज्य सरकार नेसमाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाए संचालित की है।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने आज मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत शिवपुरी जिले के ग्राम वनगंवा, जुझाई और चकरामपुर में 2 करोड़ 66 लाख से अधिक की लागत की तीन नलजल योजनाओं का शिलान्यास कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया। प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत नरवर विकासखण्ड के ग्राम चकरामपुर में 91 लाख 05 हजार की लागत से, ग्राम जुझाई में 99 लाख 38 हजार की लागत से और करैरा विकासखण्ड के ग्राम वनगंवा में 75 लाख 98 हजार की लागत से बनने वाली तीन नलजल योजनाओं का शिलान्यास किया।

श्री रूस्तम सिंह ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में रहने वाले हर वर्ग के कल्याण एवं उत्थान केलिए योजनाएं संचालित की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना के माध्यम से नलजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

इन योजनाओं का खनन कर मोटर पम्प स्थापित कर ग्रामीणों को शीघ्र पानी मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन तीन माह के अंदर पाईप लाइन डालकर घरों में नलों के माध्यम से पानी पहुंचेगा। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान ग्राम वनगंवा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सितारा, ममता एवं मानकुंवर को नि:शुल्क गैस कनेक्शन सहित चूल्हा, पाईप, रेगुलेटर एवं सिलेण्डर प्रदाय किए।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 4 प्रकरणों में स्वीकृति पत्र, 5 लोगों को भू-अधिकार पत्र, दो हितग्राहियों को खेत तालाब योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। ग्राम जुझाई में 5 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 7 लाड़लियों को प्रमाण-पत्र, ग्राम चकरामपुर में भी हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम के शुरू में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल. बाथम ने मुख्यमंत्री नलजल योजनाओं के तहत ग्राम बनगवा, चकरामपुर एवं जुझाई में शुरू होने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश खटीक, ओमप्रकाश खटीक, कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी करैरा अंकित अष्ठाना, जनपद अध्यक्ष करैरा श्रीमती वती आदिवासी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश, जनपद पंचायत नरवर के अध्यक्ष मुकेश खटीक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिवाला परिहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलाए उपस्थित थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।