शिवपुरी : फिल्टर प्लांट से शहर तक पानी देने के दावे करती आ रही दोशियान कंपनी आज फिर शहर में सप्लाई देने में असफल हो गई। जिस पर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे ने नाराजगी जाहिर की और दोशियान के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि बहानेबाजी अब बहुत हो गई है। अब मैं चुप नहीं बैठूंगी मुझे किसी भी हालत में शहर में पानी चाहिए और इतना कहकर वह बिना निरीक्षण करे ही वापस लौट आई।
उन्होंने दोशियान के विजयवर्गीय को फटकार लगाते हुए कहाकि जब तुम्हारी कोई व्यवस्था ही नहीं थी तो फिर मुझे यहां बुलाया ही क्यों? ज्ञात हो कि दोशियान कंपनी भुगतान लेने के लिए लगातार नगरपालिका और प्रशासन पर दबाव बनाती आ रही है और करोड़ो का भुगतान भी उसने प्राप्त कर लिया है, लेकिन पानी देने के नाम पर वह रोज नई-नई डेडलाइन जारी कर देती है।
अभी हाल ही में कलेक्टर तरूण कुमार राठी ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया था जहां उन्होंने दोशियान के अधिकारियों को डांट डपट लगाई थी और स्पष्ट कहा था कि जब तक शहर में पानी नहीं आएगा तब उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा। इसके बाद दोशियान ने कल शाम तक पानी बायपास तक पहुंचने का दावा करते हुए कहा था कि रात तक वह शहर की चार टंकियां फिल्टर पानी से भर देंगे और रात्रि में ही उक्त टंकियों से सप्लाई शुरू करदी जाएगी।
दोशियान के महाप्रबंधक महेश मिश्रा ने यह भी दावा किया था कि सभी लीकेज बंद कर दिए गए हैं, लेकिन दोशियान का यह झूठ भी उस समय पकड़ा गया जब खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया फिल्टर प्लांट पर निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने फिल्टर प्लांट पर पहुंचते ही दोशियान के अधिकारियों सेचर्चा की तो उन्हें बताया गया कि कुछ टैक्निकल फॉल्ट के कारण अभी तक पानी की सप्लाई नहीं की जा सकेगी।
जिस पर वह बिना निरीक्षण करे ही वापस लौट आई और रास्ते में खूबत घाटी पर पाइप लाइन का निरीक्षण करते समय उन्हें पाइप लाइन फूटी दिखी जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई और वहां मौजूद दोशियान के श्री विजयवर्गीय को बुलाकर उनसे सख्ती से पेश आई।
उनका कहना था कि वह पिछले लंबे समय से झूठे दावे कर उन्हें और जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। उन्हें किसी भी हालत में अब पानी चाहिए उसके लिए चाहे दोशियान कुछ भी करे। जलावर्धन योजना को लेकर दोपहर में कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया है जहां दोशियान के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश भी मंत्री द्वारा दिए गए हैं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।