'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा...', PM मोदी के संबोधन का इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किया समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा…’, PM मोदी के संबोधन का इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किया समर्थन

मोदी के संदेश का बॉलीवुड ने किया समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ दिए गए कड़े संदेश का बॉलीवुड सेलेब्स ने समर्थन किया। सुनील शेट्टी, आमिर खान और कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित किया, जिससे भारत-पाक संबंधों में तनाव देखा गया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया और पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद भारत और पाक के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण देखे गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद 12 मई यानी सोमवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया और आतंकवाद के खिलाफ कड़े संदेश दिए. जिसके बाद सुनील शेट्टी, आमिर खान और कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी के इस संबोधन पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते किसने क्या कहा?

kangana

कंगना रनौत ने क्या लिखा?

“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी के संबोधन की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘राष्ट्र के नाम शानदार संबोधन’.

सुनील शेट्टी ने क्या कहा?

वहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी पीएम मोदी के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा.’

आमिर खान ने क्या कहा?

इस दौरान आमिर खान ने भी पीएम मोदी के संबोधन के बाद इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम. हमारे देश की सुरक्षा के लिए उनके साहस, बहादुरी और अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद,”.

pawan kalyan

पवन कल्याण ने की पीएम मोदी की तारीफ

वहीं आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन को एक “पावरफुल मैसेज ” बताया, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व को दर्शाता है. एक्स पर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, “वाह! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पूरे भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कितना पावरफुल मैसेज. आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चलते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चलते, खून और पानी साथ-साथ नहीं बहते – मोदी जी भारत माता की जय!”

arung

अरुण गोविल ने क्या कहा?

इस बीच टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने एक्स पर पीएम मोदी के संबोधन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, “टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी.”

पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के चार जिलों में स्कूल बंद, ड्रोन गतिविधि पर अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।