फोन पर बात करती हुई लड़की को देख पुलिस वाले ने सरेआम कर डाली ये हरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोन पर बात करती हुई लड़की को देख पुलिस वाले ने सरेआम कर डाली ये हरकत

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी घटना के बारे में जिसने पूरे देश को किया शर्मसार ! जी हाँ , जहां पूरा देश जश्न-ए-आजादी में डूबा हुआ था । और लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने महिलाओं की स्वतंत्रता की बात की।

1555486005 modi red cross

लेकिन बिहार के नालंदा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जो आधी आबादी की आजादी पर सवालिया निशान खड़ा करती है। एक पुलिस वाला जो बिना बात के लड़की को सरेआम पीटता है और लोग तमाशबीन होकर देखते रहते हैं।

1555486005 bihar phon call case4

बता दे कि पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। लेकिन कुछ पुलिसवाले वर्दी पर दाग लगाते दिख जाते हैं।

1555486006 girl phon call

Source

जैसा कि सब जानते है कि आज के समय में मोबाईल फोन रखना और उससे बातें करना सामान्य सी बात है लेकिन यही बात बिहार में एक पुलिस वाले को इतनी नागवार गुजरी कि उसने फोन पर बात करती हुई लङकी को देख कर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया ।

1555486006 bihar phon call case3

साथ ही गाली गलौज और अभद्र बातें उसे सुनाई। ये सारी घटना एक वीडियो में कैद हो गई और मामला मीडिया में आने पर आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।

1555486006 bihar police

दरअसल नालंदा जिले के परवलपुर इलाके में आरोपी एसपीओ धनंजय पुलिस पोस्ट पर कार्यरत था। घटना के समय एक लड़की वहां किसी से फोन पर बात कर रही थी। उसे बात करते देख पास में खड़े धनंजय को इस बात पर न जाने किस वजह से इतना गुस्सा आया कि उसने फोन छीनकर लड़की को पीटना शुरू कर दिया।

1555486007 bihar phon call case2

लड़की ने उससे दया की गुहार लगाई। लेकिन वह उसके बाल पकड़कर अश्लील शब्द कहता रहा। चीख पुकार सुनकर गांव वाले लोग जमा हो गए लेकिन धनंजय को रोकने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।

1555486007 bihar phon call case

रोड पर चल रहे राहगीरों ने भी उस समय गाड़ी रोकी लेकिन आरोपी सबको चुप-चाप आगे जाने की धमकी देता रहा।

1555486007 video make

उसी दौरान किसी ने आरोपी की घटिया हरकत की विडियो बना ली। वीडियो के मीडिया में आने के बाद एसपी सुधीर कुमार ने धनंजय को एसपीओ पद से हटा दिया।बता दे कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।