लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई शुरू, राहुल गांधी और पप्पू यादव जैसे दिग्गजों की साख दांव पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई शुरू, राहुल गांधी और पप्पू यादव जैसे दिग्गजों की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 1098 पुरूष एवं 102 महिलाएं हैं। इसी फेज में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

इन 13 राज्यों के 88 सीटों पर आज केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों पर, मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल की 3-3 सीटों पर, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।

दूसरे चरण की हॉट सीटें
इन 88 सीटों में कुछ सीटों पर दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। इन दिग्गजों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी, बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव और कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनावी मैदान में हैं।

दूसरे चरण में कितने लोग पहली बार करेंगे वोटिंग –
इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 थर्ड जेंडर हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इस फेज में 34.8 लाख मतदाता पहली बार अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। 20-29 वर्ष की उम्र के 3.28 करोड़ मतदाता हैं।

कितने वोटिंग सेंटर्स पर होगा दूसरे चरण का मतदान –
वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इस फेज में 1.67 लाख वोटिंग सेंटर्स पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।

पहले चरण में कहां -कहां और कितना हुआ था मतदान –
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था। इस दौरान करीब 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण में तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1) की सभी सीटों पर सीटों पर मतदान हुआ.  पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1), राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में आठ, मध्य प्रदेश में छह, असम और महाराष्ट्र में पांचपांच-पांच, बिहार में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, मणिपुर में दो और त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है । लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।