लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के लिए सोमवार को नौ राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में आज महाराष्ट्र में 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13-13, पश्चिम बंगाल में आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा में छह-छह, बिहार में पांच, झारखंड में तीन और जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में मतदान हो रहा है।
चौथे चरण में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए काफी कुछ दांव पर है क्योंकि 2014 के चुनावों में पार्टी को इन 72 सीटों में से 56 सीटें मिली थीं। इनमें से कांग्रेस को महज दो, तृणमूल कांग्रेस को छह और बीजू जनता दल (बीजद) को छह सीटें मिली थीं। चौथे चरण का मतदान केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस. एस. अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो सहित 961 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेगा।
इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, अधीर रंजन चौधरी, भाकपा से कन्हैया कुमार, भाजपा के विजयंत पांडा, कांग्रेस से उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस से शताब्दी रॉय और कांग्रेस से मिलिंद देवड़ा चुनाव मैदान में हैं। इस चरण के साथ ही ओडिशा और महाराष्ट्र में चुनाव खत्म हो जाएंगे। वही, आज ओडिशा और मध्यप्रदेश में कुछ विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
UPDATES :
उत्तर प्रदेश – लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शिकायतों और छिटपुट घटनाओं के बीच शाम छह बजे तक 57.58 प्रतिशत मतदानहुआ। 2014 में इन तेरह सीटो पर 58.39 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे । कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतों और छिटपुट घटनाओं के बीच शाम छह बजे तक औसतन 57.58 फीसद वोट पड़े।
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने सोमवार शाम प्रेस कांफ्रेस में बताया कि शाम छह बजे तक शाहजहांपुर (सु.) में 50.87 प्रतिशत, खीरी में 63 फीसद, हरदोई (सु.) में 57.49, मिश्रिख (सु.) में 56.20, उन्नाव में 59.33, फर्रूखाबाद में 59.37, इटावा (सु.) में 56.46, कन्नौज में 59.48, कानपुर में 51.09, अकबरपुर में 55.80, जालौन (सु.) में 56.58, झांसी में 63.00 और हमीरपुर में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ। आज निघासन विधानसभा सीट पर उप चुनाव भी हुआ जिसमें 62 प्रतिशत वोट डाले गये। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में कई स्थानों पर ईवीएम खराबी की वजह से मतदान रोका गया । इसकी जांच हो रही है और अगर अधिकारी जरूरी समझेंगे तो यहां कुछ मतदानकेंद्रो पर दोबारा मतदान कराया जा सकता है।
इसके बारे में वहां के अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श कर मंगलवार को कोई निर्णय लेंगे। सपा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल की उम्मीदवारी वाले कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के तिर्वा और विधूना में खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अनेक मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी किये जाने और कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के पक्ष में वोट जाने की शिकायत की। साथ ही गुरुसहायगंज के थाना प्रभारी द्वारा मतदाताओं को धमकाये जाने का आरोप लगाया।
पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू को सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस पर सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह को फौरन हटाने की मांग की। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डालने के लिये कतार में लगे एक मतदाता की मौत हो गयी। पीठासीन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि बघौली के उमरापुर गांव में बूथ संख्या 302 पर वोट डालने के लिये कतार में लगे 50 वर्षीय ओमपाल सिंह अचानक ग़श खाकर गिर गये। ओमपाल के चचेरे भाई राम प्रताप सिंह के मुताबिक बेहोश होने के बाद उनके भाई को एम्बुलेन्स के जरिये अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
हरदोई जिले में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का वोट जबरन गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में डलवाने के आरोप में एक मतदानकर्मी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सण्डीला स्थित जमकुरा में बूथ नम्बर 192 पर बहू के साथ वोट डालने आयी रामरती नामक बुजुर्ग महिला ने शिकायत की थी कि पीठासीन अधिकारी शमसुद्दीन ने उससे जबरन बसपा उम्मीदवार नीलू सत्यार्थी के पक्ष में वोट डलवाया। कानपुर में मतदान के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के आरोप में भाजपा के एक नेता तथा उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि ग्वालटोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी जनार्दन दुबे की शिकायत पर भाजपा नेता सुरेश अवस्थी और उसके छह साथियों के खिलाफ धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। इस चरण में चुनाव से गुजर रही सीटों में से ज्यादातर पर बसपा और सपा का खासा दबदबा माना जाता है।
हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में बिल्कुल जुदा तस्वीर उभरी थी और 12 सीटों पर भगवा लहराया था। चौथे चरण में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 पुरुष तथा एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 41 लाख 784 मतदान को मताधिकार का अवसर देने के लिये 17011 केन्द्र तथा 27516 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें से 4014 मतदेय स्थल संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये थे। मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये 3459 माइक्रो आब्जर्वर, 2298 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 308 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सामान्य प्रेक्षक, सात पुलिस प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक तथा 67 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये थे।
– बिहार में चौथे चरण में पांच सीटों पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न मतदान में करीब 58.92 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 66 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि चौथे चरण में राज्य की दरभंगा, समस्तीपुर (सुरक्षित), उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय सीट पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 58.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बेगूयासश् में सर्वाधिक 61.27 प्रतिशत वोट पड़ हैं। वहीं, मुंगेर में मतदान की रफ्तार थोड़ कम रही। यहां मतदान समाप्त होने तक 55.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि समस्तीपुर (सुरक्षित) में 60.80 प्रतिशत, उजियारपुर में 60.56 प्रतिशत और दरभंगा में 56.68 प्रतिशत वोट पड़ हैं।
इस बीच समस्तीपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट के कल्याणपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में दो साल से बंद पड़ मुक्तापुर स्थित निजी क्षेत्र के जूट मिल के शुरू नहीं होने के विरोध में भागरथ पंचायत की बूथ संख्या 210, 211, 212, 215 और 216 पर करीब 5000 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वहीं, मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित बलीपुर गांव में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के समर्थकों ने एक दारोगा पर मतदान में गड़बड़ कराने का आरोप लगाते हुए मारपीट की, जिसके बाद करीब ढाई घंटे तक तीन बूथ पर मतदान बाधित रहा।
इनके अलावा सूर्यगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित मतदान केन्द, संख्या 222 पर सरपंच अविनाश कुमार सिंह के एक दल विशेष के पक्ष में मतदान के लिए लोगों पर दबाव बनाने पर पुलिस के विरोध को लेकर उनके साथ आये लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।
चौथे चरण के मतदान में 89 लाख नौ हजार 263 मतदाता 8834 मतदान केंद, पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार, बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द, कुशवाहा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचन्द, पासवान तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम समेत कुल 66 उम्मीदवारों के भाज्ञ का निर्णय ईवीएम में कैद कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पहले चरण की चार सीटों औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित) में कुल 53.06 प्रतिशत, दूसरे चरण की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 58.14 प्रतिशत तथा तीसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यि में 60 प्रतिशत मतदान हुये हैं।
– झारखंड में चौथे चरण में तीन सीटों पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये गये मतदान में करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया। राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की तीन सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पलामू संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 64.35 प्रतिशत वोट पड़। वहीं, लोहरदगा में 63। 51 प्रतिशत और चतरा में 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
इस दौरान चतरा संसदीय सीट के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 63 प्रतिशत, चतरा एवं मनिका में 61.20-61.20 प्रतिशत, लातेहार में 63.58 प्रतिशत एवं पांकी में 61.30 प्रतिशत, लोहरदगा के मांडर में 63.57 प्रतिशत, सिसई में 63.73 प्रतिशत, गुमला में 62.30 प्रतिशत, बिशुनपुर में 63.90 प्रतिशत और लोहरदगा में 63 प्रतिशत तथा पलामू लोकसभा सीट के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 63.50 प्रतिशत, विश्रामपुर में 63.30 प्रतिशत, छत्तरपुर में 63.10 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 62.80 प्रतिशत, गढ़वा में 67.12 प्रतिशत एवं भवनाथपुर में 65.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में चौथे चरण से शुरू हुए सतरहवें लोकसभा चुनाव (2019) में इन तीन संसदीय क्षेत्र में कुल 4526691 मतदाताओं ने 6072 बूथों पर मतदान कर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत 59 प्रत्याशियों के भाज्ञ का निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया। मतदाताओं में 2385932 पुरुष, 2140750 महिला और 11 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
– पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सत्रहवीं लोकसभा के लिए चौथे चरण में आठ सीटों पर मतदाताओं ने पहले तीन चरणों की तरह मतदान में खासी दिलचस्पी दिखाई और एक करोड 34 लाख 46 हजार 491 में से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 76.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले। राज्य में सोमवार को आठ सीटों पर मतदान हुआ और मतदाताओं ने 68 उम्मीदवारों के भाज्ञ को ईवीएम में बंद कर दिया। राज्य में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं और चार चरणों में 18 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है। लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं और राज्य में सभी चरणों में मतदान होना है। अगले तीन चरणों के चुनाव छह मई,12 मई और 19 मई को होंगे तथा परिणाम 23 मई को घोषित किए जायेंगे।
बंगाल में आज दक्षिण बंगाल की आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्दमान पूरब, बर्दमान। दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है। मतदान के दौरान आसनसोल में जहां से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में हैं वहां से हिंसा की खबरें आई हैं। श्री सुप्रियो पर मतदान केंद, के भीतर एजेंट और चुनाव अधिकारी को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उनकी कार पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के तोड़फोड करने का आरोप भी है। श्री सुप्रियो की कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं।
मतदान संपन्न कराने से जुड़ अधिकारियों ने बताया कि चुनाव से 1076 शिकायतें मिली थीं जिसमें 1006 का निदान कर दिया गया।
बहरामपुर में 76.16, कृष्णानगर में 76.55, रानाघाट में 75.12, बर्दमान पूर्व में 76.92, बर्दमान.दुर्गापुर में 75.31, आसनसोल में 76.43, बोलपुर में 77.95 और बीरभूमत में 76.69 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है।
– मतदान करने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, हम राजनीति की एबीसी को नहीं जानते हैं लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है, हम राष्ट्र की सेवा करेंगे। मैंने बीकानेर में जो किया वह आप देख सकते हैं और सनी भी देश की सेवा करेंगे।
– अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तुलना में पश्चिम बंगाल में मतदान की गति काफी अधिक है। यहां 5 बजे तक 66.45 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। वही, जम्मू कश्मीर में 5 बजे तक केवल 9.37 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। झारखंड में 57.37 और बिहार में 44.33 मतदाता वोट दे चुके हैं। मध्य प्रदेश में 57.77%, महाराष्ट्र में 42.52%, ओडिशा में 53.61%, राजस्थान में 54.75 % और उत्तर प्रदेश में 45.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
– अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने पिता सुरेश ओबेरॉय के साथ जुहू में मतदान किया।
– मुंबई : बांद्रा में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने वोट डाला।
– ओडिशा में सत्ताधारी दल बीजू जनता दल (BJD) ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। BJD ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज कराई है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 बूथों पर आज जारी वोटिंग के दौरान कैप्चरिंग की है।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में तीन बजे हुआ मतदान इस प्रकार है :
– पहले तीन चरणों की तरह ही पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में मतदान की गति अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तुलना में काफी अधिक है। यहां तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं। वही, जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन बजे तक केवल 8.42 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। झारखंड में 56.37 और बिहार में 44 मतदाता वोट दे चुके हैं। मध्य प्रदेश में 55 %, महाराष्ट्र में 41 .15%, ओडिशा में 51%, राजस्थान में 54 % और उत्तर प्रदेश में 44.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
– बीरभूम में फायरिंग को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा।
– लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए देश के महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ मुंबई में वोट डाला। सचिन अपनी पत्नी अंजली और बच्चों के साथ वोट डालने पहुंचे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बेटा अर्जुन पहली बार मतदान कर रहे हैं।
– बिग बी के अलावा बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने भी वोटिंग की. इन अभिनेताओं में करीना कपूर, सलमान खान ,रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन शामिल है। इसके अलावा मशहूर गायका आशा भोंसले ने भी मुंबई में मतदान किया।
– अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी ने मुंबई के वर्सोवा में अपना वोट डाला।
– बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या के साथ मुंबई के जूहू में मतदान किया।
– नौ राज्यों की 72 सीटों पर 12 बजे तक 23% मतदान हुआ।
– मुंबई : मथुरा से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी और उनकी बेटियाँ ईशा देओल और अहाना देओल ने विले पार्ले में वोट डाला।
– मुंबई के मालाबार हिल में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने वोट डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब सुनामी चुनाव है। उत्तर दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, मोदी लहर देश से आगे निकल गई है। पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता हैं।
– मुंबई के गांधी नगर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने वोट डाला। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार पूनम महाजन उनले साथ मौजूद रही।
– मुंबई में शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ने अपना वोट डाला।
– मुंबई : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेणु नंबूदिरी ने बांद्रा में मतदान केंद्र संख्या 167 पर अपना वोट डाला।
– राजस्थान : जोधपुर के तत्कालीन राजा, गज सिंह ने जोधपुर में बूथ संख्या 127 पर अपना वोट डाला। भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के वैभव गहलोत जोधपुर एलएस निर्वाचन क्षेत्र के दो उम्मीदवार हैं।
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक 66.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है और अब भी अनेक मतदान केंद्रों पर लोग कतार में खड़े हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और इसके बाद ही अंतिम आंकड़ा आएगा।
राज्य की 25 में से 13 सीटों के लिए मतदान आज प्रदेश में पहले चरण में हो रहा है जिनमें टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा तथा झालावाड़ बारां है। निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 66.2 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
– मुंबई : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मालाबार हिल में अपना वोट डालने के बाद कहा, ”हम सभी प्रगति और विकास के वायरस से संक्रमित हो गए हैं। भले ही गठबंधन सरकार आती है, इसे देश की प्रगति और विकास की दिशा में काम करना चाहिए।”
– मुंबई के खार में अभिनेत्री कंगना रनौत ने वोट डाला।
– मुंबई: प्रिया दत्त ने बांद्रा में वोट डाला। चौथे चरण के लिए वह मुंबई नॉर्थ सेंट्रल एलएस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। वही, यहां से पूनम महाजन भाजपा उम्मीदवार हैं।
– लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है : राजस्थान में 29.92 %, बिहार में 17.6 %, ओडिशा में 17%, महाराष्ट्र में 18.39%, UP में 2.15% और पश्चिम बंगाल में 34.71% ।
– अभिनेता अनुपम खेर ने जुहू में मतदान केंद्र संख्या -235-240 पर अपना वोट डाला ।
– मुंबई: एक्ट्रेस भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रे ने विले पार्ले स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
– पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी सहित भाजपा का एक डेलीगेशन आज दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।
– मुंबई : अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने बांद्रा में अपना वोट डाला ।
– ओडिशा : भाजपा सांसद के उम्मीदवार जय पांडा ने केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 38 का दौरा किया। उन्होंने कहा कि ”आज, हमने विभिन्न मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी और बूथ धांधली के प्रयासों के साथ 14-15 शिकायतें दर्ज की हैं। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।”
– लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार है: महाराष्ट्र में 6.82%, मध्य प्रदेश में 11.11% और 9% ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 16.90% ।
– मध्य प्रदेश : 90 वर्षीय एक महिला ने शहडोल में मतदान केंद्र संख्या 153 पर अपना वोट डाला।
– बंगाल के आसनसोल में मतदान केंद्र संख्या 125-129 के बाहर TMC कार्यकर्ताओं और QRF और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प।
– अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने जुहू में अपना वोट डाला।
– पश्चिम बंगाल : आसनसोल में पोलिंग बूथ नंबर 199 पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प।
– मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद यादव ने पोलिंग बूथ संख्या 31 पर वोट डाला।
– चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। वही, टीएमसी पोलिंग एजेंट ने कहा कि यहां कोई बीजेपी का पोलिंग एजेंट नहीं था।
– जम्मू-कश्मीर : कुलगाम के कुरीगाम इलाके में वोटिंग जारी है।
– आसनसोल में वोटिंग के दौरान हुए विरोध पर भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं खुद केंद्रीय बलों को उस मतदान केंद्र तक ले जाऊंगा। यह बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल में लोग जागरूक हैं और वे केंद्रीय बल चाहते हैं ताकि वे अपना वोट डाल सकें। यही कारण है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं।
– बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार, कन्हैया कुमार ने पर अपना वोट डाला।
– UP : कन्नौज में छिबरामऊ क्षेत्र के बूथ संख्या 35 और 435 पर मतदान शुरू होना बाकी है। मतदान केंद्र पर कतार में इंतजार कर रहे लोगों का कहना है, ”ईवीएम में गड़बड़ के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है।”
– मुंबई उत्तर से कांग्रेस सांसद, उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा में पोलिंग बूथ नंबर 190 पर अपना वोट डाला।
– उत्तर प्रदेश : झांसी से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने पोलिंग बूथ पर डाला वोट।
– मुंबई : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई में एक्ट्रेस शुभा खोटे ने जूहू में वोट डाला।
– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिकारपुर, छिंदवाड़ा में मतदान केंद्र संख्या 17 पर अपना वोट डाला।
– पश्चिम बंगाल : मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की अनुपस्थिति के कारण आसनसोल में जेमुआ के मतदान केंद्र संख्या 222 और 226 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान केंद्र पर मतदान स्थगित कर दिया गया है क्योंकि मतदाता विरोध कर रहे हैं।
– बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार शहर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, ”बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुँह की खानी पड़ेगी।” वह बेगूसराय में भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
– मुंबई : बीजेपी सांसद परेश रावल और उनकी पत्नी ने विले पार्ले के पोलिंब बूथ संख्या 250-256 पर डाला वोट।
– लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव में उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज, कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन और फरूखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने वोट डाल दिया है। इसी के साथ सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
– मुंबई : दिग्गज अभिनेता रेखा ने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 283 पर अपना वोट डाला।
– चौथे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कन्नौज के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की चुनाव आयोग से शिकायत की है।
– मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास पेडर रोड के पोलिंग बूथ नंबर 40 और 41 पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।
– यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन ने मुंबई में गोरेगांव के एक पोलिंग बूथ पर डाला वोट।
– मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी सांसद कैंडिडेट पूनम महाजन ने वर्ली के बूथ नंबर 48 पर अपना वोट डाला।
– हमीरपुर : ईवीएम की खराबी के बाद बूथ संख्या 111 पर मतदान प्रक्रिया रुकी है।
– राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ के पोलिंग बूथ नंबर 33 पर अपना वोट डाला।
– पश्चिम बंगाल : ईवीएम में गड़बड़ी का पता चलने के बाद बोलपुर में बूथ संख्या 286/184 और 286/185 पर मतदान शुरू होना बाकी है।
– मुंबई : अनिल अंबानी ने कफ परेड में जीडी सोमानी स्कूल में वोटिंग सेंटर नंबर 216 पर अपना वोट डाला।
– बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया पोलिंग बूथ नंबर 33 पर केंद्रीय मंत्री और नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने वोट डाला।
– बिहार की बेगूसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोटिंग से पहले बरहिया के शक्तिधाम में पूजा-अर्चना की। यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी के गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथे चरण के मतदान के लिए लोगों से वोटिंग की अपील है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आम चुनाव का एक और चरण आज शुरू होता है। उम्मीद है कि आज बड़ी संख्या में लोग मतदान करेंगे और पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। युवा मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील करता हूं।”