विश्वम ने NRC के बारे में गत दिनों अमित शाह के बयान में बदलाव को देखते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्वम ने NRC के बारे में गत दिनों अमित शाह के बयान में बदलाव को देखते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद विनय विश्वम ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के बारे में गत दिनों गृह मंत्री

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद विनय विश्वम ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के बारे में गत दिनों गृह मंत्री अमित शाह के बयान में बदलाव को देखते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। 
राज्यसभा सदस्य श्री विश्वम ने राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा को आज भेजे गए पत्र में में कहा है कि श्री शाह ने 20 नवम्बर को सदन में कहा था कि देश में नागरिकता रजिस्टर राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा तो असम में फिर से उसे लागू किया जाएगा। 
उन्होंने 9 दिसम्बर को लोकसभा में भी यही बात कही और इतना ही नही उन्होंने 9 बार सार्वजनिक रूप से यही बात कही।।इसके बाद फिर 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के बारे में कोई फैसला नही लिया गया है। 
श्री विश्वम ने पत्र में कहा कि श्री शाह ने 24 नवम्बर को एक टी वी चैनल को बताया कि वह श्री मोदी की बात से सहमत हैं।एन आर सी के बारे में कोई फैसला नही हुआ है और संसद या मंत्रिमंडल में इस पर कोई चर्चा नही हुई। 
भाकपा नेता ने कहा कि श्री शाह ने अपने बयान को बदलकर देशवासियों को ही नही बल्कि सदन को भी गुमराह किया है। इस रूप में यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। इसलिए उनके खिलाफ क्यों ने विशेषाधिकार का मामला दर्ज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।