दार्जिलिंग में हिंसा जारी, ट्रॉय ट्रेन में लगाई आग, पुलिस गोलीबारी में तीन की मौत, सेना तैनात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दार्जिलिंग में हिंसा जारी, ट्रॉय ट्रेन में लगाई आग, पुलिस गोलीबारी में तीन की मौत, सेना तैनात

NULL

नई दिल्ली :  दार्जिलिंग में शनिवार को फिर हिंसा छिड़ने के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सेना को वापस बुला लिया। गोरखालैंड समर्थकों ने एक पुलिस चौकी, एक टॉय ट्रेन स्टेशन में आग लगा दी और 2 जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई। पश्चिम बंगाल से अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन का प्रसार करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया कि पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की मौत हुई है और वार्ता के लिए सीएम ममता बनर्जी की पेशकश को ठुकरा दिया।

ममता और राज्य सरकार से वार्ता हमेशा के लिए बंद : जीजेएम

1555516223 darjling hinsa1

Source

जीजेएम ने शनिवार को एक बड़े बयान में कहा ममता और राज्य सरकार के साथ बातचीत का मार्ग हमेशा के लिए बंद हो चुका है। सोनादा में हिंसा की ताजा घटना होने के बाद दार्जिलिंग हिल्स में फिर से सेना तैनात की गई। शुक्रवार रात कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने के बाद वहां गोरखालैंड समर्थकों ने एक पुलिस चौकी और एक ट्रॉय ट्रेन स्टेशन को फूंक डाला।

मौत की खबर फैलते ही  गोरखालैंड के सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए

1555516223 darjling hinsa3

Source

जीएनएलएफ प्रवक्ता नीरज जिम्बा का दावा है कि सुरक्षा बलों ने बीती रात युवक ताशी भुटिया की गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह सोनादा में दवा खरीदने गया था। गोलीबारी को लेकर पूछे जाने पर पुलिस महानिरीक्षक जावेद शमीम ने कहा, की जांच के बाद इस बारे में पता चल पाएगा। युवक की मौत की खबर फैलते ही गोरखालैंड के सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए और पुलिस ज्यादती के खिलाफ नारेबाजी की।

अनिश्चिचतकालीन बंद 24 वें दिन भी जारी

1555516223 darjling hinsa2

Source

इस बीच दार्जिलिंग में चल रहा अनिश्चिचतकालीन बंद 24 वें दिन भी जारी रहा। कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर पहाड़ पर बाजार, स्कूल व कॉलेज सब बंद हैं। उधर आइजी जावेद शमीम का कहना है कि हमारे पास पुलिस फायरिंग की कोई रिपोर्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिंसा से विदेशी तार भी जुड़े हैं : ममता

1555516224 darjling hinsa4

Source

प्रदर्शनकारियों ने 2 वाहनों में भी आग लगा दी और कलिमपोंग में गोरुबथान में फॉरेस्ट रेंज अफसर के ऑफिशिल क्वॉर्टर में भी आग लगा दी गई। दार्जिलिंग में फिर से नए रूप में भड़की हिंसा से ममता सरकार की चुनौतियां बढ़ सकती हैं, जो पहले ही नॉर्थ 24 परगना के बशीरहाट में हुई हिंसा से जूझ रही है। बीजेपी जेजीएम की साझेदार है। ममता ने कहा कि दार्जिलिंग में हिंसा पूर्व नियोजित है। हिंसा से विदेशी तार भी जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।