रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित सेक्स सीडीकांड में फंसे पत्रकार विनोद वर्मा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जेल में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनो के बीच लगभग एक घंटे तक अकेले में बातचीत हुई है। बातचीत का ब्यौरा तो नहीं मिल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस मसले के कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुई होगी। पत्रकार विनोद वर्मा 27 नवबंर तक न्यायिक अभिरक्षा में है।
उन्हें मंत्री राजेश मूणत की अश्लील सीडी रखने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में पिछले महीने की 27 तारीख को छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था। वे उसके बाद से लगभग एक महीने से जेल में हैं। इतने दिनों में यह पहला मौका है जब भूपेश बघेल उनसे मिलने के लिए जेल गए थे।
विनोद वर्मा उनके करीबी रिश्तेदार भी हैं। हालांकि इस मामले के उजागर होने और भाजपा नेताओं के सवाल उठाए जाने के बाद भी विनोद वर्मा से अपने संबंधों के बारे में बोलने से बचते रहे हैं। जबकि विनोद वर्मा पिछले कई महीने से भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। सेक्स सीडी मामले में विनोद वर्मा की जमानत याचिका को निचली अदालत से खारिज कर दिया गया है।
अब इस पर हाईकोर्ट में फैसला लिया जाएगा। विनोद वर्मा की तरफ से याचिका लगाई जा चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भूपेश और विनोद के बीच जेल में मुलाकात के दौरान जमानत और कानूनी मसलों पर चर्चा हुई होगी। मुलाकात के बारे में भूपेश ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है, अलबत्ता उन्होंने अन्य मसलों पर मीडिया से चर्चा की है।
उन्होंने सरकार की वित्तीय प्रवंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास कर्मचारियों को इस महीने का वेतन देने के लिए पैसा नही है, पिछले महीने वित्तीय संस्थाओं से उधार के पैसों से सरकार ने वेतन बांटे हैं। उन्होंने वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि खरीदी में कमीशन खोरी के आरोप लगे हैं। ऐसे में सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सेक्स सीडी को फर्जी करार दिया गया है तो उसकी सीबीआई से जांच करवाई जा रही है।