नाग-नागिन ने पहले छीना माँ-बाप का साया, फिर रातभर बच्चों की करी रखवाली ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाग-नागिन ने पहले छीना माँ-बाप का साया, फिर रातभर बच्चों की करी रखवाली !

NULL

ये खबर मिर्ज़ापुर के मडिहान थाना क्षेत्र की है जहां पर एक परिवार के साथ ऐसा हादसा हुआ जो आपके होश उड़ा देगा। घटना लूसा ग्राम पंचायत के हथिया गांव की है जहां पर एक दंपत्ति अपने दोनों बच्चो के साथ रात को चैन की नींद सो रहा था की उनके घर में घुसे एक नाग नागिन के जोड़े ने इस दंपत्ति को डस लिया और नींद में बेखबर सोये इस दंपत्ति की मौके पर मौत हो गयी।

1555486189 1 220हैरानी की बात है की इस नाग मागिन के जोड़े ने दोनों बच्चों को कुछ नहीं कहा और सुबह तक उनके पास ही बैठे रहे। सुबह जब बच्चों की नींद खुली तब वो इस नाग नागिन के जोड़े को देखकर घबरा गए। बच्चों के डरने के बाद सांप वहां से चले गए। बच्चों के शोर मचाने पडोसी इकठ्ठा हुए दंपति जोड़ों को उपचार के लिए सोनभद्र के घोरावल ले गए।

1555486189 2 163लोगों के कहने पर दंपति को खड़देउर ले जाकर झाड़-फूंक कराई गई। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों का नाम दुख्खी (27) और उसकी पत्नी संगीता (24) बताया जा रहा है। लोगों का कहना है की ये परिवार बेहद गरीब है और इसलिए ये जमीन पर सोये थे।

1555486189 3 110ग्रामीण और परिवार के सदस्य दोनों का शव लेकर हथिया बझाव गांव पहुंचे तो यहां कोहराम मच गया। एक ही साथ दंपति की मौत से पूरे गांव में शोक है। सर्पदंश से दंपति की मौत के बाद अब ये बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे में इनका सहारा कौन होगा ये बड़ा सवाल है? हालांकि मृतक दुख्खी के दो और भाई और उनका परिवार है पर इन बच्चों की देखभाल कोण करेगा कोई नहीं जानता।

1555486190 4 107बरसात के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में एतिहात बरतने की सलाह दी जाती है पर इस दंपत्ति जैसे कई लोग है जो अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।