क्रिस गेल के साथ माल्या ने ट्विटर पर फोटो की शेयर, ट्रोल किए जाने पर कहा- बैंकों से पूछें चोर कौन है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिस गेल के साथ माल्या ने ट्विटर पर फोटो की शेयर, ट्रोल किए जाने पर कहा- बैंकों से पूछें चोर कौन है

विजय माल्या ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, अपने प्यारे दोस्त व यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के

भगोड़े व्यापारी विजय माल्या को वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्स बॉस गेल ने शनिवार को फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, “बिग बॉस के साथ मिलना अच्छा अनुभव रहा।” 
यह तस्वीर सिल्वरस्टोन सर्किट पर क्लिक की गई है जोकि लंदन स्थित 2019 ब्रिटिश ग्रां प्री का कार्यक्रम स्थल है। गेल माल्या की मालिकाना हक वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी रहे हैं। 
1558533150 vijay mallya
माल्या ने भी इसी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अपने प्यारे दोस्त व यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के साथ। फॉर्मूला वन क्वालिफाइंग के लिए सिल्वरस्टोन में उनके साथ रहना अच्छा रहा।” गेल के इस पोस्ट के बाद कई सारे यूजर्स ने माल्या को उनकी पिछले कामों को याद दिलाया। ट्विटर पर एक यूजर्स ने लिखा, “अब क्रिस भी विजय माल्या की तलाश में हैं।” 
1563098178 mallya tweet
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “माल्या बहुत देशभक्त है, वह सिर्फ भारतीय से चोरी करता है।” माल्या ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन यूजर्स के ट्विट का जवाब देते हुए लिखा, “यूनिवर्स बॉस और मेरे दोस्त से मिलकर अच्छा लगा। वो सभी हारे हुए लोग जो मुझे चोर कहते हैं, वह अपने बैंकों से कहें कि वह पूरी राशि लें जिसे मैं एक साल से उन्हें ऑफर कर रहा हूं। तब फैसला करना कि चोर कौन है।” 
1563098515 vijay mallya tweet

विजय माल्या को लंदन की अदालत से राहत, प्रत्यर्पण रोकने की अपील मंजूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।