नवी मुंबई : केंद्रीय मंत्री vijay goel ने आज कहा कि किसी व्यक्ति की हर गतिविधि पर नजर रखने वाले प्रौद्योगिकी उपकरण उपलब्ध हैं ऐसे में गोपनीयता जैसे मुद्दों का समाधान ढूंढना महत्वपूर्ण हो गया है। vijay goelयहां डेटा विज्ञान कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा ,‘ आज दुनिया बहुत ही ‘ इंटरकनेक्टेड ’ है और इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गई है। ऐसे उपकरण या समाधान उपलब्ध हैं जिनके जरिए हमारी हरेक गतिविधि , कार्रवाई और लेनदेन पर निगरानी रखी जा सकती है। ’
सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री vijay goelने इस अवसर पर बिग डेटा के इस्तेमाल से सामने आई चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनमें साइबरस्पेस में किसी देश की संप्रभुता , जटिलता व गोपनीयता जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा ,‘ इनके समाधान की जरूरत है। ’ उन्होंने कहा कि डेटा विज्ञान सांख्यिकी से करीबी रूप् से जुड़ा है और यह एक अवधारणा है जो वास्तविक समस्याओं और मुद्दों को समझने व उनका विश्लेषण करने के लिए सांख्यिकी , डेटा और जानकारी को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक ढांचे में बिग डेटा का बड़ा उपयोग है और यह हमारे जीवन के कायाकल्प में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।