उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुशासन का संकल्प लेने की अपील के साथ अटल जी को दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुशासन का संकल्प लेने की अपील के साथ अटल जी को दी श्रद्धांजलि

वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस के रूप में

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाने वाली उनकी जयंती के मौके पर देशवासियों से पारदर्शी सक्षम प्रशासन का संकल्प लेने की अपील की है। 
नायडू ने ट्वीट किया, “आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में लोकोपकारी, पारदर्शी, सक्षम प्रशासन के प्रति नव प्रतिबद्धता और संकल्प लें।” उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा, “जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए जनभागीदारी जरूरी है। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को जन अभियान बनाएं।” 
1577250608 naidu atal tweet
1577250631 atal naidu tweet
इससे पहले उपराष्ट्रपति ने वाजपेयी द्वारा रचित एक कविता का अंश उद्धृत करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “आज श्रद्धेय अटल जी की जयंती के अवसर पर उनकी ही पंक्तियों से हमारे समय के अजातशत्रु को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- “मौत की उम्र क्या? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आजकल की नहीं, मैं जी भर जिया, मैं मन से क्यों मरूं, लौट कर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं” शत शत नमन।” 


उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाती है। 

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।