सब्जी मंडी का इकलौता हैण्डपंप 3 माह से खराब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्जी मंडी का इकलौता हैण्डपंप 3 माह से खराब

NULL

मुरैना : पोरसा शहर के सब्जी मंडी रोड पर बिजली घर के ठीक सामने लगा इकलौता हैण्डपंप तकरीबन तीन माह से लापरवाही के चलते दम तोड चुका है। सब्जी मंडी रोड के दुकानदार भाईयों ने कई बार नपा कार्यालय में जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से आवेदन देकर अवगत करा चुके है।

परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई क्यूं कि यह सब्जी मंडी रोड वार्ड क्र. 5 का इकलौता हैण्डपंप है। खास बात यह है कि शहर के सब्जी मंडी रोड का यह मुख्य स्थान है एवं मुख्य मार्ग है। यहां पर सबसे ज्यादा लोग सब्जी खरीदने एवं किराने का अन्य सामान खरीदने के लिए यहां पर आते जाते है एवं स्कूली छात्र-छात्राएं कोचिंग पढने सैकडों की संख्या में आते हैं।

ऐसे में लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पडता है। क्यूं कि इस भीषण गर्मी के चलते एवं शादियों का सीजन चल रहा है इसलिए इस रोड पर काफी भीड भाड रहती है और लोगों को पानी पीने के लिए कोई साधन व व्यवस्था नहीं है।

सब्जी मंडी के दुकानदारों ने भाजपा के नेताओं ने नपा प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हैण्डपंप की मरम्मत कराई जाए अन्यथा उग्र आंदोलन के बाध्य होना पडेगा। भाजपा नेता हरीशंकर गुप्ता, बालकिशन शर्मा, नत्थीलाल राठौर, अन्नू गुप्ता, भोले गुप्ता, मुकेश शर्मा, महावीर जैन, राकेश मंगल, सोनू तोमर, राजू परिहार सहित सैकडों लोगों ने नपा प्रशासन से मांग की है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।