PM मोदी ने दुर्गा कुंड मंदिर में की पूजा, डाक टिकट भी की जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने दुर्गा कुंड मंदिर में की पूजा, डाक टिकट भी की जारी

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे शुक्रवार दोपहर वाराणसी पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने  ट्रेड सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

बड़ा लालपुर के मंच से पीएम मोदी ने वाराणसी को एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया। मोदी ने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर वाराणसी से रवाना किया। पीएम मोदी की माहामना एक्सप्रेस की सौगात लोगों को वाराणसी से सीधी वडोदरा जोड़ेगी। बता दें कि यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी।

इसके अलावा मोदी ने प्रधानमंत्री उत्कर्ष बैंक की बैंकिंग सेवाओं का उद्घाटन किया और बैंक के मुख्यालय की इमारत की आधारशिला के लिए एक पट्टिका का भी अनावरण किया। उत्कर्ष बैंक को माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। मोदी ने इस दौरान कहा कि विकास ऐसा हो जिससे गरीबों को मजबूती मिले। जो गरीब का सपना है, वह हमारा सपना है।

modi varanasi

प्रधानमंत्री एक वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी के लोगों को एक जल एम्बुलेंस सेवा और एक जल शव वाहन सेवा भी समर्पित करेंगे। 22 सितंबर की शाम को प्रधानमंत्री वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर का दर्शन करेंगे।

pm

वे “रामायण” पर आधारित डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद वे शहर के दुर्गा माता मंदिर का दर्शन करेंगे। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री संक्षिप्त रूप से शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे एक पशुधन आरोग्य मेला जाएंगे। साथ प्रधानमंत्री, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। वाराणसी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी मानस मंदिर पहुंचे। उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना भी की। इसके तुरंत बाद मोदी ने दुर्गा कुंड मंदिर में पूजा की।

डाक टिकट जारी करते हुए पीएम ने कहा कि यह एक डाक टिकट है पर इसमें अनेक टिकट का संग्रह है। ऐसा टिकट आजतक राम पर जारी नहीं किया गया है। राम का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, महात्मा गांधी के जीवन में भी राम का प्रभाव रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।