वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, कुछ देर में जारी होगा मेडिकल बुलेटिन - जेपी नड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, कुछ देर में जारी होगा मेडिकल बुलेटिन – जेपी नड्डा

पिछले 11 जून से नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति कल

पिछले 11 जून से नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति कल रात से बेहद गंभीर बनी हुई है। एम्स की ताजा बुलेटिन के अनुसार , उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया है। उधर, अनहोनी की आशंका से घबराए नेताओं का एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी है।

भाजपा अध्यक्ष के निकलने के बाद के कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मीडिया से बात की और कहा कि वाजपेयी जी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर उन्हें ठीक करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज फिर एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य पर चर्चा की। अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत पर एम्स दोबारा मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एम्स पहुंचे हैं।

वही ,  1990 के दशक में वाजपेयी सरकार के दौरान उनका बखूबी साथ देने वाले लाल कृष्ण आडवाणी भी अस्पताल पहुंचे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अन्य मुख्यमंत्रियों के भी दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

एम्स के शव लेपन विभाग के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सुरक्षा जांच भी की जा रही है। वाजपेयी के आवास के बाहर स्टेज बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं अटल के रिश्तेदारों को भी दिल्ली बुला लिया गया है।

बता दे कि अटल बिहारी वाजपेयी की खराब तबीयत के कारण भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा भी बीजेपी शासित राज्यों की प्रदेश सरकारों ने भी सभी सरकारी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।