वाघेला ने किया इस्तीफे का ऐलान , कहा भाजपा में तो बिल्कुल नहीं जाऊंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाघेला ने किया इस्तीफे का ऐलान , कहा भाजपा में तो बिल्कुल नहीं जाऊंगा

NULL

गुजरात में विधानसभा चुनाव से राजनीति माहौल गरमा गया है गुजरात पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने अपने बर्थडे के मौके पर बुलाए गए सम्मेलन में कहा कि 24 घंटे पहले ही उन्हें कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, वही कांग्रेस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वाघेला के सस्पेंड किए जाने की बात को गलत बताया है वही वाघेला ये भी कहा है कि अभी मैं पार्टी में हूं लेकिन लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे निकाल दिया है विनाश काले विपरित बुद्धि लेकिन बापू रिटायर होने वाला नहीं है वाघेला ने बताया कि मैं कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान करता हूं और अपनी ओर से पार्टी को मुक्त करता हूं ।

वही गुजरात पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले कहा कि वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते है । वही शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि उनका लंबा सियासी इतिहास रहा है और वे RSS में भी रह चुके हैं उन्होने कहा कि मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन BJP में नहीं जाऊंगा और शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैंने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है राज्यसभा चुनाव के बाद मैं कांग्रेस के विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दूंगा ।मुझे कांग्रेस न ही का और न ही BJP का झंडा नहीं पहनना। में किसी पार्टी का झंडा नहीं पहनना चाहता हूँ । हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि शंकर सिंह तीसरा मोर्चा भी बना सकते हैं ।

 

घमासान से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बातें :

  • 1990 के दशक में गुजरात के मुख्‍यमंत्री रह चुके शंकर सिंह वाघेला गुजरात के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिनका अपना जनाधार है. पूरे गुजरात में उनके समर्थक फैले हुए हैं और पूरे राज्‍य में इस दौर के ‘बापू’ के नाम से वह मशहूर हैं। अपनी इसी छवि के चलते वह चाहते थे कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस उनको मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित कर दे. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
  • कांग्रेस आलाकमान से अंतिम मुलाकात के भी वांछित नतीजे नहीं निकले। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक उनको स्‍पष्‍ट कर दिया गया कि यदि उनको कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्‍मीदवार घोषित कर दिया गया तो राज्‍य के दिग्‍गज कांग्रेसी नेता अंसतुष्‍ट हो सकते हैं। यानी कांग्रेस राज्‍य पार्टी चीफ भर‍त सिंह सोलंकी और दो पूर्व नेता प्रतिपक्ष शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया को नाराज नहीं करना चाहती।
  • सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से अलग होने की स्थिति में वाघेला एक तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं। इसमें नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी, जदयू और सियासी फलक पर उभरते हुए नए सितारे हार्दिक पटेल, अल्‍पेश ठाकुर और जिग्‍नेश मेवानी को शामिल किया जा सकता है। इन उभरते हुए नेताओं का क्रमश: पाटीदारों, ठाकुर और दलित समुदाय में अच्‍छा जनाधार है। उल्‍लेखनीय है कि वाघेला ने 17 साल पहले बीजेपी से अलग होने के बाद गठित अपनी राष्‍ट्रीय जनता पार्टी (आरजेपी) का विलय कांग्रेस में कर दिया था।
  • पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से वाघेला के मधुर संबंध हैं। कुछ समय पहले गुजरात विधानसभा में शाह के साथ वाघेला की मुलाकात भी हुई थी। उस मुलाकात के आने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज से राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे थे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वाघेला राजनीति से रिटायर होने की घोषणा कर सकते हैं। यह भी बीजेपी के लिए बेहद फायदेमंद होगा. बदले में बीजेपी उनके बेटे को राज्‍यसभा भेज सकती है।
  • कांग्रेस से अलग वाघेला की किसी भी योजना का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बीजेपी राज्‍य में हाल में हुए पाटीदार आंदोलन, दलितों से संबंधित ऊना कांड के बाद थोड़ा बैकफुट पर रही है। माना जा रहा है कि इन वजहों से बीजेपी के वोटबैंक पर चुनावों में असर पड़ सकता है। ऐसे में वाघेला के अलग होने के बाद कांग्रेस उसका पूरी तरह से सियासी फायदा नहीं उठा सकेगी। ऐसे में बीजेपी के लिए चुनावी राह आसान हो जाएगी। वैसे भी 193 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेपी अबकी बार 150 सीट जीतने के लक्ष्‍य के साथ उतर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।