ED दफ्तर पहुंचते ही वाड्रा का पहला रिएक्शन, संसद में राहुल और यहां मेरी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED दफ्तर पहुंचते ही वाड्रा का पहला रिएक्शन, संसद में राहुल और यहां मेरी…

ED ऑफिस में वाड्रा का बयान, संसद में राहुल और यहां मेरी…

रॉबर्ट वाड्रा आज ED दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले केस में पूछताछ की जाएगी। वाड्रा को दूसरी बार समन भेजा गया था। इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।

हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले केस में रॉबर्ट वाड्रा आज मंगलवार को ED दफ्तर पहुंच गए हैं। ED ने उन्हें दूसरी बार जमीन घोटाले मामले में समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED PMLA के तहत वाड्रा का बयान दर्ज करेगी। इससे पहले भी ED ने उन्हें 8 अप्रैल को इस मामले में पेश होने के लिए कहा था लेकिन वो ED दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

जनता की आवाज को बुलंद करेंगे

इस मामले को लेकर वाड्रा ने ED दफ्तर पहुंचते ही पहली प्रतिक्रिया दी है। वाड्रा ने कहा है,”मेरे खिलाफ ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे कुछ छिपाने की कोई जरुरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता रहा हूं और आगे भी देता रहूंगा। मैं जनता की आवाज को बुलंद करूंगा और जो भी पूछा जाएगा, बताऊंगा। आगे कहा कि जब भी मैं लोगों के हित में कुछ बोलता हूं मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। यहां मेरी आवाज को दबाया जा रहा है तो सांसद में राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जाता है।

गिरफ्तारी पर क्या बोले वाड्रा?

हालांकि जब पत्रकारों ने वाड्रा से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आप इस मामले में अरेस्ट भी हो सकते हैं तो उनका कहना था कि मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पिछले 20 सालों से उन्हें कुछ नहीं मिला है। अगर जमीन घोटाले हुआ है तो प्रूफ करके दिखाएं। यह एक राजनीतिक बदला लेने की साजिश है। मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर रही है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि ED ने वाड्रा को शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में तलब किया है। ED को संदेह है कि वाड्रा ने घोटले की है। हरियाणा सरकार की तरफ से साल 2008 में वाड्रा की कंपनी को गुरुग्राम में कमर्शियल कॉलोनी बनाने के लिए जमीन दी थी लेकिन वाड्रा की कंपनी ने उस जमीन को करोड़ों रूपये में DLF से बेच दिया जिसमें वाड्रा को काफी फायदा हुआ था।

सोनिया गांधी के दामाद को ED का समन, जमीन घोटाले में फिर पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।