वड़ोदरा हादसा: आरोपी का दावा- 50 Km प्रति घंटा से ज्यादा नहीं थी कार की स्पीड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वड़ोदरा हादसा: आरोपी का दावा- 50 km प्रति घंटा से ज्यादा नहीं थी कार की स्पीड

वड़ोदरा हादसे में आरोपी लॉ स्टूडेंट का दावा, नशे में नहीं था

गुजरात के वड़ोदरा नामक इलाके में 5 लोगो को मारने वाला 20 वर्षीय युवक अब इस बात से मना कर रहा है कि उसने लोगो को कुचलते वक़्त शराब पी हुई थी। उसने यह भी बताया कि एक स्कूटी से टक्कर लगने के बाद गाडी के एयरबैग खुल गए थे जिसकी वजह से उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और रोड के किराने खड़े लोग कुचल गए। इसके साथ ही लड़के ने तेज़ स्पीड से कार चलाने से भी मना कर दिया।

मीडिया के साथ बातचीत करते समय लड़के ने यह भी बताया कि,” चौराहे के पास एक गड्ढा था। मैंने जगह देखकर कार साइड से निकलने की कोशिश लेकिन गड्ढे की वजह से मेरी कार आगे चल रही स्कूटी से टकरा गयी। जिससे आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और अन्य लोग कुचले गए। मेरी कार की स्पीड 50 km प्रति घंटा से ज़्यादा नहीं थी।”

119015992

हालांकि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमे नशे में धुत रक्षित चौरसिया इस घटना के बाद अपनी कार से बहार निकलता है और “एक और राउंड” चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि आस-पास खड़े लोग उसे पकड़ने की बहुत कोशिश कर रहे है थे और घायल लोग ज़मीन पर पड़े हुए थे। वीडियो में गाड़ी की स्पीड काफी तेज़ थी लेकिन रक्षित ने इस बात से इंकार किया है कि उसकी गाडी की स्पीड तेज़ थी।

क्या हुआ घटना की रात ?

यह घटना गुरुवार को आधी रात को करीब 12:30 बजे करेलीबग नामक इलाके में हुई थी। जिसके बाद रक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया था। रक्षित उत्तरप्रदेश के वाराणसी से है और वडोदरा के किसी विश्वविद्यालय में लॉ की पढाई कर रहा है। उसके साथ साथ मीत चौहान नामक लड़के को भी गिरतार कर लिया है, माना जा रहा है कि मीत ही उस गाडी का मालिक है और इस घटना के बीच वह रक्षित के साथ ही सफर कर रहा था। वह भी एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है। माना जा रहा कि चौरसिया 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गाडी चला रहा था, इस घटना में एक महिला की मृत्यु हो गयी और बाकि के 4 लोग बुरी तरह से घायल है।

ANI 20250314139 017420100006741742010036562

पुलिस के बयान

वड़ोदरा पुलिस के आयुक्त नरसिंह कोमार ने कहा,” इस घटना में एक चार पहिया वाहन के अलावा तीन और भी वाहन शामिल है। घटना में 8 लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गयी। पुलिस चार पहिया चालक की गतिविधियो पर पूरी नज़र रखे हुए है और आगे की जांच जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।