गांवों के विकास पर जोर देकर पलायन रोकने की योजना में जुटी उत्तराखंड सरकार: सीएम धामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांवों के विकास पर जोर देकर पलायन रोकने की योजना में जुटी उत्तराखंड सरकार: सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी का दावा: उत्तराखंड के गांवों को आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक पलायन को रोकने के लिए राज्य के गांवों के विकास के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी गांवों को ‘आदर्श ग्राम’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा गांवों को मजबूत बनाने और पलायन रोकने के लिए प्रभावी काम किया जा रहा है,” धामी ने राज्य में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण ब्लॉक के सरकोट गांव के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कहा। सरकोट पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव पहुंचकर कोट भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और देश और राज्य की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

सरकोट गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शहीद वासुदेव सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। हवलदार वासुदेव सिंह इस वर्ष अगस्त माह में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक सामग्री व अन्य सामान खरीदने के लिए सरकोट महिला मंगल दल को एक लाख की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। साथ ही सरकारी सेवाओं में युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही पारदर्शी भर्ती परीक्षा की व्यवस्था विकसित की गई है। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद अब तक 100 से अधिक नकलची जेल में डाले जा चुके हैं। जिसका परिणाम यह है कि आज तक 18 हजार 500 युवा विभिन्न सरकारी सेवाओं में रोजगार प्राप्त कर राज्य के विकास में सहभागी बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बदरीनाथ धाम का विकास किया जा रहा है। जल्द ही बदरीनाथ धाम दिव्य और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। गौचर हवाई पट्टी से हवाई जहाज संचालन के लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही चौखुटिया में हवाई पट्टी निर्माण की संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। जल्द ही चमोली जिले के लोगों को कर्ण प्रयाग से रेल की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास और सुरक्षा के लिए सरकार जल्द ही भू-कानून लाने पर काम कर रही है। इससे राज्य के लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण सरकोट मार्ग का डामरीकरण करने, सरकोट को आदर्श गांव बनाने, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराने और भराड़ीसैंण सरकोट मार्ग का नाम शहीद वासुदेव सिंह के नाम पर रखने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा से गांव के कोट भैरव मंदिर के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय महिलाओं द्वारा झुमैलो नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी झुमैलो नृत्य में भाग लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।