Uttarakhand के CM धामी ने पुष्प अर्पित कर भाजपा नेता मोहन सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि Uttarakhand CM Dhami Paid Tribute To BJP Leader Mohan Singh Rawat By Offering Flowers
Girl in a jacket

Uttarakhand के CM धामी ने पुष्प अर्पित कर भाजपा नेता मोहन सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि

CM Dhami paid tribute to BJP leader Mohan Singh

Uttarakhand  के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देहरादून में भाजपा कार्यालय पहुंचे और पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी को उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

  • CM धामी ने भाजपा नेता मोहन सिंह को उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर अंतिम श्रद्धांजलि दी
  • CM ने कहा, मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन भाजपा परिवार के लिए क्षति है
  • उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की

मोहन सिंह रावत के निधन को बताया दुखद

CM धामी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर कहा, Uttarakhand के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति भगवान उन्हें दें ।

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री और विधायक मोहन सिंह रावत, जिन्हें ‘गांववासी’ के नाम से भी जाना जाता है, ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।