उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया वार्षिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया वार्षिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ

उत्तराखंड में वार्षिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की धूम, मुख्यमंत्री ने की शुरुआत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के आवास विकास मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेले और विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि सीएम ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बैकुंठ चतुर्दशी पर्व के अवसर पर भगवान कमलेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेका।

download 2024 11 14T205325.412

भगवान शिव को जल चढ़ाकर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की, साथ ही शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ाए।मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने पूजा-अर्चना की। श्री जय दयाल संस्कृत महाविद्यालय श्रीनगर के विद्यार्थियों ने स्वस्ति वाचन किया। मुख्यमंत्री ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उद्घाटन समारोह में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा, “पतित पावनी मां अलकनंदा के तट पर स्थित इस पौराणिक धाम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस क्षेत्र के पौराणिक मंदिर हमारे राज्य की अमूल्य धरोहर हैं।” मेले को राज्य की “आस्था का प्रतीक” और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा, “बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाला यह मेला देवभूमि की आस्था के साथ-साथ हमारी समृद्ध परंपराओं का भी प्रतीक है।” उन्होंने सांस्कृतिक समिति को राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सामने लाने के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस मेले की आयोजन समिति को भी बधाई देता हूं, क्योंकि आप लोग इस सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दशक को “उत्तराखंड का दशक” कहे जाने को याद करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और आज हमारी डबल इंजन सरकार माननीय प्रधानमंत्री के इस कथन को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम हो या केदारनाथ धाम, हर जगह करोड़ों की लागत से मास्टर प्लान के कार्य चल रहे हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना से श्रीनगर समेत पहाड़ों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी। श्रीनगर क्षेत्र में चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से 50 बेड से अधिक की क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य चल रहा है।

श्रीनगर में 4.88 करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टेशन और पार्किंग का निर्माण किया गया है। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य आवश्यक हैं, उनके लिए डॉ. धन सिंह प्रयासरत रहते हैं और ये कार्य किए भी जा रहे हैं। श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाकर विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेलकंडी बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई तेंदुआ एवं मानव संघर्ष न्यूनीकरण पर पुस्तक का विमोचन किया। तेंदुओं से सुरक्षा से जुड़े पहलुओं से जुड़ी यह पुस्तिका कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।