Uttar Pradesh: नोएडा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत Uttar Pradesh: Speeding Car Collides With Divider In Noida, One Person Died In The Accident
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: नोएडा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Uttar Pradesh: जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में बैठी युवती समेत तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

  • जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी
  • हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं
  • राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया
  • उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई
  • अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है

कार पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-126 स्थित मयूर गोल चक्कर के पास एक कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में लखनऊ निवासी तुषार चौधरी की मौत हो गई जबकि आगरा निवासी शुभम व लखनऊ निवासी सागारिका मित्रा घायल हो गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तुषार दिल्ली के करोल बाग में एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में नौकरी करते थे। शुभम ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।