यूएस रिपोर्ट : इराक, अफगानिस्तान के बाद भारत आतंकियों का तीसरा बड़ा टारगेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूएस रिपोर्ट : इराक, अफगानिस्तान के बाद भारत आतंकियों का तीसरा बड़ा टारगेट

NULL

नई दिल्ली. पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए मोदी सरकार ने दावा किया था कि उनका यह फैसला आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ कर रख देगा। हालांकि आंकड़ों ने मोदी सरकार के इन दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमेरिका की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ईराक और अफगानिस्तान के बाद भारत आतंकियों का तीसरा सबसे बड़ा टारगेट देश है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने आंतकवाद से प्रभावित देशों की सूची में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारत में ईराक और अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए।

1555516018 india terror1

Source

खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में इस्लामिक स्टेट और तालीबान के बाद नक्सलियों को तीसरा सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बताया गया है। यानी इसे बोको हराम, लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से ज्यादा खतरनाक बताया गया है। साल 2016 में भारत में हुए 927 हमलों में से 336 को सीपीआई (माओइस्ट) ने अंजाम दिया. इन हमलों में 174 लोगों की मौत हुई और 141 लोग घायल हुए थे।
1555516018 india terror2Source

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में पुरी दुनिया में 11 हजार से ज्यादा आतंकी हमले हुए, जिनमें से 927 भारत में हुए। इन हमलों में 337 लोगों की मौत हुई वहीं 636 लोग घायल हए। साल 2015 की तुलना में भारत 2016 में आतंकी हमलों 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2015 की तुलना में 2016 में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है।
1555516018 iinfiltrate1 1

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले साल हुए आतंकी हमलों में आधे से ज्यादा जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, मणिपुर और झारखंड में हुए. जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से ग्रस्त है, वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड माओवाद से प्रभावित राज्य हैं. यूएस रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर में आतंकी हमलों में 2015 की तुलना में 93 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।