UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश में 12वीं पास लड़कियों के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने महिला हेल्थ वर्कर्स के 5272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक युवतियां या महिलाएं आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
योग्यता जान लें
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 (UPSSSC PET 2023) का स्कोर बोर्ड होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से छात्रा 12वीं पास हो। साथ ही एएनएम का सर्टिफिकेट होना चाहिए। छात्रा का यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना जरूरी है।
कितना मिलेगा वेतन?
न्यूनतम 21700 रुपए और अधिकतम 69100 रुपए वेतन मिलेगा।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों की युवतियों को अधिकतम आयु में छूट सरकारी नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
फॉर्म फीस
एप्लीकेशन फीस 25 रुपए निर्धारित की गई है।
सेलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पीईटी 2023 के स्कोर कार्ड के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके बाद संस्थान के निर्देशानुसार फॉर्म फीस का भुगतान कर दें। उसकी रसीद की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।