UPSC Chairman Manoj Soni : मनोज सोनी ने ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया
Girl in a jacket

UPSC Chairman Manoj Soni : मनोज सोनी ने ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया

UPSC Chairman Manoj Soni

UPSC Chairman Manoj Soni : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सोनी का कार्यकाल मई 2029 में समाप्त होना था।

Highlights
. UPSC Chairman Manoj Soni ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा
. UPSC Chairperson से दिया इस्तीफा
. सोनी का कार्यकाल मई 2029 में समाप्त होना था

UPSC Chairman Manoj Soni ने दिया इस्तीफा

सूत्रों ने कहा कि सोनी(UPSC Chairman Manoj Soni ) के इस्तीफे का परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद ‘‘संघ लोक सेवा आयोग पर उठ रहे सवालों से कोई लेना-देना नहीं है।’’एक सूत्र ने कहा, ‘‘यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए एक पखवाड़े पहले इस्तीफा सौंप दिया था। इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।’’

UPSC Chairperson Dr. Manoj Soni Resigns Five Years Early Due To 'Personal Reasons' - TheDailyGuardian

UPSC Chairperson से क्यों दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, सोनी यूपीएससी अध्यक्ष(UPSC Chairperson) बनने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने पद से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन तब उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया था।उन्होंने कहा कि सोनी अब ‘‘सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों’’ पर अधिक समय देना चाहते हैं।यह घटनाक्रम इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि यूपीएससी ने शुक्रवार को कहा था कि उसने परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की हैं, जिनमें फर्जी पहचान दस्तावेज के जरिये सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के अधिक मौके पाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना शामिल है।

UPSC Chairman Manoj Soni- यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी का इस्तीफा; कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ा

यूपीएससी में अपनी नियुक्ति से पहले सोनी ने कुलपति के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने एक अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू), गुजरात के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) के कुलपति के रूप में एक कार्यकाल पूरा किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।