UP पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मदद के लिए महिला कांस्टेबल की करी जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मदद के लिए महिला कांस्टेबल की करी जमकर तारीफ

कहीं घरो में बुजुर्गों के अपमान की मिलती खबरों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। सड़क

कहीं घरो में बुजुर्गों के अपमान की मिलती खबरों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। सड़क के किनारे धूप में भूख-प्यास से तड़प रही एक बुर्जुग महिला को घनघटा थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल ने न केवल भोजन कराया बल्कि अपने पास से किराया देकर उसे घर भी भेज दिया। महिला कांस्टेबल के इस नेक काम की आम लोगों के साथ-साथ एसपी ने भी तारीफ करी है।

D3D61ooVYAAIRnO

महिला कांस्टेबल ने की वृद्धा की मदद

बता दें कि दोपहर में घनघटा चौक से थाने की ओर आ रही कांस्टेबल मानवी सिंह ने निजी पंजाब नैशनल बैंक के सामने करीब 75 वर्षीय गरीब बुजुर्ग महिला को सड़क के किनारे कड़ी धूप में बैठे हुए देखा। उस रास्ते से आने-जाने वाले कई सारे लोगों की नजर उस वृद्धा पर तो गई लेकिन किसी ने भी उनकी मदद करने की नहीं सोची।

सिपाही मानवी सिंह वृद्धा के पास पहुंची और उनसे वहां पर बैठने का करण पूछा। वृद्धा ने बताया कि उसका नाम प्रभावती है वह बकौैली गांव की रहने वाली हैं। वह बैंक से पैसे निकालने के लिए आई थी,लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिल सकें और उन्हें भूख लगी है।

लेकिन वृद्धा के पास एक रुपए तक नहीं है। कांस्टेबल मानवी सिंह बुजुर्ग महिला की दुर्दशा देखकर उनका हाथ पकड़कर उन्हें धीरे-धीरे अपने साथ थाने ले आई और मेस में ले जाकर खाना खिलवाया। जब वृद्धा का पेट भर गया तो वह वापस घर जाने लगी तो तभी मानवी सिंह ने उसे अपने पास से किराए के पैसे दिए। महिला कांस्टेबल मानवी सिंह के इस नेक काम पर एसओ रणधीर मिश्र ने उनकी बहुत तारीफ की।

Screenshot 1 7

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/Uppolice/status/1112664920129060865

इस पूरे मामले में एसपी आकाश तोमर ने बताया है कि महिला कांस्टेबल मानवी सिंह ने ड्यूटी के साथ सामाजिक कर्तव्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। वहीं देखा जाए तो लोगों को मानवी सिंह से सीख लेनी चाहिए ताकि वह भी बुजुर्गों के साथ इसी तरह का व्यवहार करें जिससे कि समाज में पुलिस के प्रति अच्छी धारणा बन सके।

कांस्टेबल की प्रशंसा के साथ कई आम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियां…

1#

2#

Screenshot 2 6

3#

Screenshot 5 2

4#

Screenshot 6 2

5#

Screenshot 7 2

6#

Screenshot 8 1

अरुण जेटली का कांग्रेस पर वार, कहा- देश को तोड़ने वाला है पार्टी का घोषणापत्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।