Supreme Court on UP Police : सुप्रीम कोर्ट ने आज गैंगस्टर अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। कोर्ट ने कहा कि यूपी पुलिस पावर एंजॉय कर रही, उसे संवेदनशील होने की जरूरत है। कोर्ट ने अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
आप कितने मामले दर्ज करेंगे?
सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अनुराग दुबे के खिलाफ पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं, इसलिए वह पुलिस के सामने पेश होने से बच रहा है। उसे डर है कि पुलिस उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर देगी। कोर्ट ने यूपी पुलिस के वकील से पूछा कि आप कितने मामले दर्ज करेंगे? डीजीपी को बताएं कि हम कड़ा आदेश पारित कर सकते हैं।
अनुराग की नहीं होनी चाहिए गिरफ्तारी : सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट ने यूपी पुलिस को आदेश दिया है कि अग्रिम जमानत पर सुनवाई होने तक अनुराग की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि पुलिस को लगता है कि किसी खास मामले में गिरफ्तारी जरूरी है तो इसके लिए कोर्ट की इजाजत लेनी होगी और कारण भी बताना होगा।
बिना इजाजत गिरफ्तारी हुई तो कोर्ट करेगी कार्रवाई
कोर्ट ने यूपी पुलिस के वकील से कहा कि पुलिस अनुराग दुबे को कोर्ट की इजाजत के बगैर गिरफ्तार करती है तो संबंधित आधिकारी के खिलाफ कोर्ट कार्रवाई करेगा।