दारोगा ने पहले कराया चुप फिर खुद भरा जुर्माना क्योंकि चालान कटने पर रोने लगा बच्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दारोगा ने पहले कराया चुप फिर खुद भरा जुर्माना क्योंकि चालान कटने पर रोने लगा बच्चा

NULL

आजकल उत्तर प्रदेश की पुलिस जिस तरह ऑपरेशन क्लीन के जरिए अपराधियों को चुन चुनकर खत्म कर रही है उससे बेशक अपराधियों की नींद उडी हुई हो और उन्हें यूपी पुलिस का खौफ सत्ता रहा होगा पर इसी बिहस एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसने यूपी पुलिस की दरियादिली का उदाहरण भी लोगों के सामने पेश किया है।

1 477इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी रोते हुए बच्चे को चुपाने की कोशिश कर रहा है जो कि आजकल खासी चर्चा में है। आईये जानते है पूरा किस्सा क्या तथा जिसने लोगों को यूपी पुलिस के इस जवान की तारीफे करने पर मजबूर कर दिया है।

2 324सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में पुलिसकर्मी एक रोते हुए बच्चे को चुपाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल हुआ यूं के ये बच्चा बिना कागज, बिना हेलमेट के ही मोटरसाइकिल दौड़ाने रोड पर निकल पड़ा, फिर क्या था आगे चौराहे पर खड़ी पुलिस ने इस बच्चे को रोक लिया और गाड़ी के कागज मांगने लगी।

3 245ये सुन बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और उसे रोता देख दारोगा जी का दिल पसीज गया और उन्होंने रोते हुए बच्चे को गले से लगा लिया और चुपाने की कोशिश करने लगे। न सिर्फ दारोगा साहब ने इस बच्चे को रोते हुए बच्चे को शांत कराया बल्कि उसका चालान भी खुद भरा।

4 223ये देख आसपास खड़े लोगों की नजरों में दारोगा किसी हीरो से कम नहीं दिख रहे थे।दरोगा साहब ने न सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाते हुए उस बच्चे का चालान काटा बल्कि एक जिम्मेदार इंसान होते हुए उस रोते हुए बच्चे को गले से भी लगाया।

बहरहाल फोटो वायरल होने के बाद लोग इस पुलिसकर्मी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें कर रहे हैं। इस काम के लिए दरोगा जी को पुलिस प्रशासन ने भी काफी सराहा है और उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।