UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे दोपहर दो बजे होंगे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे दोपहर दो बजे होंगे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख का एलान हो गया है। आज यानी 20 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट को जारी करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार यानी 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा।

Capture 22

परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इसकी जानकारी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी दी है।

यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 12 का रिजल्ट चेक कैसे करें?

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UP Board 12th Result 2024 Link मिलेगा। उसे क्लिक करें।
  • यूपी बोर्ड क्लास 12 रोल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
    रिजल्ट अपीयर हो जाएगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक कैसे करें?

  • यूपी बोर्ड वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर UP Board 10th result 2024 link क्लिक करें।
  • अपना यूपी बोर्ड क्लास 10 रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन भरें।
  • जनपद और परीक्षा का साल चुनें, सबमिट करें।
  • रिजल्ट दिख जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की है। बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए 94802 और इंटर परीक्षा की 1.25 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 147097 परीक्षकों को तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।