राहुल की अगुवाई में सेना पर अनावश्यक हमले को प्रोत्साहित किया जा रहा है : रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल की अगुवाई में सेना पर अनावश्यक हमले को प्रोत्साहित किया जा रहा है : रविशंकर प्रसाद

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पूछा कि भारत की सेना को कब तक अपनी छोटी सियासत के लिये

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल उठाने वाले दलों एवं नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सेना पर अनावश्यक हमले को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी दुनिया में वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार किया गया लेकिन इन लोगों (कुछ विपक्षी दलों) को सेना की ताकत पर भरोसा नहीं है। कुछ दल वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं और बयानबाजी भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहता हूं कि यह सब कुछ राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जब संवाददाताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल, चिदंबरम के बयान के बारे में पूछा था तब राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया था। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘ राहुल गांधी की अगुवाई में, उनके प्रोत्साहन में सेना पर अनावश्यक हमले किये जा रहे हैं।

देश के एक लाख गॉव को बनाया जाएगा डिजिटल गांव : रविशंकर प्रसाद

अच्छा है कि वे पाकिस्तान में खूब दिखेंगे। ’’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पूछा कि भारत की सेना को कब तक अपनी छोटी सियासत के लिये राजनीति का केंद्र बनायेंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ चुनाव आयेंगे, जायेंगे। दल जीतेंगे, हारेंगे। लेकिन यह देश रहेगा, देश की सेना रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि देश में जीते सभी हैं लेकिन शहादत केवल सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान देते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर राहुल गांधी में शर्म बची है तो उन्हें अपने नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।