कभी लगाते थे साइकिल के पंचर, आज बन गए है मोदी कैबिनेट के मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी लगाते थे साइकिल के पंचर, आज बन गए है मोदी कैबिनेट के मंत्री

NULL

हाल ही में भारत में मौजूदा सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया और कई नये चेहरों ने मंत्रीपद की शपथ ली। वैसे तो कई लोगों के बारे में चर्चा करना बनता है पर एक व्यक्ति है जो इन सब में ख़ास है। ये है टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक , जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले है।

1 115मोदी सरकार में ये पहले राज्य मंत्री थे और अब इन्हे कैबिनेट मंत्री मंडल में शामिल किया गया है। आम से ख़ास बनने के सफर में इन्होने काफी संघर्ष देखा है। इनका बचपन काफी गरीबी में गुज़रा है और इनके पिता की पंचर लगाने की दूकान थी।

2 64स्कूली पढाई के दौरान ये भी अपने पिता के साथ खाली वक्त में पंचर की दूकान पर काम में हाथ बंटाते थे। आज भले ही ये मंत्री बन गए हो और देश के ख़ास लोगों में शामिल हो पर इनका रहन सहन आज भी आम लोगों जैसा ही है।

3 65आपको बता दें राजनीति में इनका अनुभव शानदार रहा है और ये टीकमगढ़ से लगातार 6 बार सांसद चुने गए है। बाकी नेताओं की तरह इन्हे तामझाम और मजमा बाज़ी कुछ ख़ास पसंद नहीं है और मंत्री पद पर होने के बावजूद जब ये घर आते है तब बिना किसी सुरक्षा और गार्ड्स के अपने पुराने स्कूटर पर ही घूमने निकल जाया करते है।

4 60एक इंटरव्यू में इन्होने बताया की स्कूल से लेकर कॉलेज की पढाई के दौरान तक इन्होने करीब 10 साल पंचर की दूकान पर काम किया है। और अब मंत्री होने के बावजूद इनके व्यक्तित्व में बदलाव नहीं आया है।

5 57अब भी जब ये किसी ग्रामीण क्षेत्र में दौरे पर होते है और किसी पंचर वाले को साइकिल सुधारते हुए देख लें तो टिप्स देना नहीं भूलते। 26 फरवरी 1954 को सागर में जन्मे वीरेंद्र खटीक आरएसएस से जुड़ें रहे है और आपको बता दें अनुसूचित जातियों के लिए इन्होने कई सराहनीय काम किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।